मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 12, 2021 11:46 IST2021-02-12T11:46:19+5:302021-02-12T11:46:19+5:30

Three crooks arrested after encounter | मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

नोएडा (उप्र),12 फरवरी थाना दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार देर रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि अजायब पुर गांव के पास कुछ लोग गोकशी करने की नियत से खड़े हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां घेराबंदी की।

डीसीपी ने बताया कि इस पर कार सवार बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलाईं ,जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं जो जमील, रिजवान तथा वसीम को लगीं।

उन्होंने बताया कि इनके दो साथी मौके से भाग गए, पुलिस उनकी तलाश कर रही है और घायलों को उपचार के लिए नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर गोकशी की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया है।

उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से गोकशी में प्रयोग होने वाला सामान बरामद किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three crooks arrested after encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे