इम्फाल, 26 जुलाई शिवसेना ने कहा है कि कांग्रेस के तीन सदस्य सोमवार को उनकी पार्टी में शामिल हो गए।
शिवसेना की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष मोइरंगथेम तोम्बी सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में खुदराकपम सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार थागजाम श्याम ने शिवसेना का दामन थाम लिया।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा, कांग्रेस सेवा दल के अतिरिक्त मुख्य आयोजक ओकराम इबोहानबी, इसके पूर्व सलाहकार सेंजम मंगोलजाओ और इंफाल पूर्व में बामोन कम्पू ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान थोकचोम भुबोन शिवसेना में शामिल हो गए।
उन्होंने कहा कि मणिपुर लोकतांत्रिक गठबंधन (एमडीए), जिसमें छह राजनीतिक दल शामिल हैं, 2022 में होने वाला अगला विधानसभा चुनाव लड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।