अयोध्या, नौ फरवरी अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अयोध्या को विश्वस्तरीय शहर के रूप में विकसित करने के वास्ते खाका तैयार करने के लिए एक कनाडाई कंपनी समेत तीन नोडल कंपनियों को अंतिम रूप से चुना है।
दो दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में बुनियादी ढांचे के विकास की समय सीमा तय की थी।
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि कनाडा की बहुराष्ट्रीय कंपनी एलईए एसोसिएट्स साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड और दो भारतीय कंपनियों -- एल एंड टी और कुकरेजा आर्किटेक्ट्स को दिशादृष्टि , क्रियान्वयन रणनीति और शहर के लिए समेकित बुनियादी ढांचा योजना तैयार करने लिए अंतिम रूप से चुना गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।