पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: May 28, 2021 19:41 IST2021-05-28T19:41:35+5:302021-05-28T19:41:35+5:30

Three children died by drowning in a pit filled with water | पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

पानी से भरे गड्ढे में डूबकर तीन बच्चों की मौत

बागपत (उप्र) 28 मई बागपत जिले में एक ईंट भट्ठे में पानी जमा करने के लिये बनाये गये गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र 8 से 15 वर्ष के बीच थी।

पुलिस प्रवक्ता मनोज सिंह के अनुसार दिल्ली सहारनपुर हाईवे से बिहारीपुर गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर नीरज कुमार का एक ईंट भट्ठा है। उन्होंने कहा कि इस ईंट भट्ठे के बराबर में पानी जमा करने के लिये बनाये गये गड्ढे में शुक्रवार को काम करने वाले मजदूरों के बच्चे खेलते-खेलते इस कुंड में नहाने के लिए कूद पड़े ओैर पानी में डूब गए।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बाद में तीनों बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया और परिजन बच्चों को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने इन बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि मृत बच्चों में अनिस (9) , सावन (15) , मनु (14) शामिल हैं । बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three children died by drowning in a pit filled with water

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे