कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 11, 2021 07:55 PM2021-07-11T19:55:39+5:302021-07-11T19:55:39+5:30

Three arrested including engineer for trapping businessman in honeytrap | कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

कारोबारी को हनीट्रैप में फंसाने के मामले में इंजीनियर समेत तीन गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 11 जुलाई सॉफ्टवेयर इंजीनियर और उसके दो सहयोगियों को एक कारोबारी को कथित तौर पर हनी ट्रैप में फंसाने और छेड़छाड़ की गई उसकी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर एक करोड़ रुपये मांगने के मामले में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम में रहने वाला मुख्य आरोपी राज किशोर सिंह सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह रईसों की तरह ज़िंदगी जीने के शौक में गलत संगत में पड़ गया। पुलिस ने बताया कि उसने एक स्पा खोला और कॉल गर्ल सेवा के लिए कुछ महिलाओं को काम पर रखा। अपने खर्चे को पूरा करने के लिए वह अमीर और धनी कारोबारियों को हनीट्रैप में फंसाता था, उनकी अंतरंग तस्वीरों और वीडियो शूट कर इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी देकर उनसे धन की मांग करता था।

पुलिस ने बताया कि सिंह, आर्यन दीक्षित (28) और एक अन्य महिला सहयोगी (सॉफ्टवेयर इंजीनियर) डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ के जरिए धनी कारोबारियों को निशाना बनाते थे। महिला बातचीत के जाल में फंसाकर मुलाकात तय करवाती थी।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुलाकात के दौरान महिला कमरे में अपने थैले में कैमरा छुपाकर रख देती थी और उससे अंतरंग तस्वीरें और वीडियो बनाए जाते थे। कुछ दिनों के बाद सिंह पीड़ित के पास उगाही के लिए कॉल करता था और धमकी देता था कि अगर रकम नहीं दी गई तो ये तस्वीरें वह सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देगा।’’

एक कारोबारी से मिली शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

शिकायत में कारोबारी ने कहा कि उसे एक अनजान व्यक्ति की तरफ से एक करोड़ रुपये की मांग का फ़ोन आया था और रक़म नहीं देने पर उसकी महिला के साथ अंतरंग और छेड़छाड़ की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की धमकी मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) मनोज सी ने बताया कि जांच के दौरान तकनीकी निगरानी शुरू की गई और तथ्य जुटाकर संदिग्धों की पहचान हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested including engineer for trapping businessman in honeytrap

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे