गांजा और चरस सहित नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में हैदराबाद में तीन गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 12, 2021 05:56 PM2021-07-12T17:56:14+5:302021-07-12T17:56:14+5:30

Three arrested in Hyderabad for selling narcotics including ganja and charas | गांजा और चरस सहित नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में हैदराबाद में तीन गिरफ्तार

गांजा और चरस सहित नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में हैदराबाद में तीन गिरफ्तार

हैदराबाद, 12 जुलाई हैदराबाद में अवैध रूप से नशीले पदार्थ रखने, उसके परिवहन एवं बिक्री के आरोप में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को ई-कॉमर्स कंपनी के एक कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

सहायक उत्पाद (प्रवर्तन) अधीक्षक एन अंजीरेड्डी ने एक बयान जारी कर बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर अधिकारियों ने सिकंदराबाद के एक इलाके में छापेमारी की और उनके पास से 1.1 किलो सूखा गांजा, 20 ग्राम हशीश का तेल, दो ग्राम एमडीएमए, 10 एलएसडी ब्लॉट्स तथा पांच ग्राम चरस बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ क दौरान तीनों ने बताया कि वे नशे के आदि हैं और अधिक पैसा कमाने के लिये उन्होंने इसकी बिक्री शुरू कर दी ।

अधिकारी ने बताया कि नशे के मुख्य आपूर्तिकर्ताओं की पहचान कर ली गयी है और उन्हें पकड़ने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

एलएसडी (लाइसर्जिक एसिड डाइइथाइलमाइड) टेबलेट अथवा तरल रूप में पाया जाता है और इसे सबसे शक्तिशाली ‘‘मूड-चेंजिंग’’ रसायनों में से एक के रूप में जाना जाता है जबकि एमडीएमए (मिथाइलेनेडाईऑक्सीमेथाम्फेटामाइन) का पार्टी ड्रग अथवा मनोस्थिति बदलने के लिये इस्तेमाल किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested in Hyderabad for selling narcotics including ganja and charas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे