दलित परिवार पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, 24 के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: October 11, 2021 22:32 IST2021-10-11T22:32:56+5:302021-10-11T22:32:56+5:30

Three arrested for attack on Dalit family, case registered against 24 | दलित परिवार पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, 24 के खिलाफ मामला दर्ज

दलित परिवार पर हमले के मामले में तीन गिरफ्तार, 24 के खिलाफ मामला दर्ज

नोएडा, 11 अक्टूबर जनपद के थाना रबूपुरा क्षेत्र के गांव कानपुर में रविवार को एक दलित परिवार पर हमला कर चार महिलाओं समेत सात लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने सोमवार शाम को तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है। इस मामले में 10 नामजद सहित दो दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि गांव कानपुर में रहने वाले दलित समाज के लोग आंबेडकर जयंती कार्यक्रम को लेकर बैठक कर रहे थे। इसमें भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि बैठक के बाद ये लोग डीजे लेकर गली से यात्रा निकालने लगे और इसी दौरान दूसरे समुदाय के युवकों ने उनके साथ कहासुनी की और बात मारपीट तक पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद मामला शांत हो गया लेकिन लगभग आधे घंटे बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने धारदार हथियार के साथ गांव निवासी रामविलास के परिवार पर हमला कर दिया। इसमें रामविलास के परिवार के सात लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले में वांछित चल रहे राजकुमार, मनीष कुमार तथा सुमित को सोमवार शाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है उनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested for attack on Dalit family, case registered against 24

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे