महाराष्ट्र के ठाणे में ड्रग्स और तलवार बरामद होने के बाद तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 20, 2021 12:51 PM2021-04-20T12:51:23+5:302021-04-20T12:51:23+5:30

Three arrested after drugs and sword recovered in Thane, Maharashtra | महाराष्ट्र के ठाणे में ड्रग्स और तलवार बरामद होने के बाद तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे में ड्रग्स और तलवार बरामद होने के बाद तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे, 20 अप्रैल महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 8.80 लाख रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाई मेफेड्रोन और पांच तलवारें जब्त की हैं।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि रविवार को मीरा भयंदर इलाके में एक झुग्गी बस्ती के पास पांच लोगों को संदिग्ध तरीके से घूमते हुए देखा गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनमें से तीन को पकड़ लिया और उनमें से एक, जिसकी पहचान संदीप नांगरे (32) के रूप में हुई है, के पास से 8.80 लाख रुपये कीमत का 80 ग्राम मेफेड्रोन पाउडर जब्त किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अन्य दो लोगों की पहचान सूर्यकांत करालकर (27) और शाकिर सैय्यद (34) के रूप में हुई है, दोनों वाहन चालक के रूप में काम करते हैं।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से पांच तलवारें भी जब्त की गईं।

उन्होंने बताया कि फरार हुए दो अन्य लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक सब्सटांसेस (एनडीपीएस) एक्ट और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Three arrested after drugs and sword recovered in Thane, Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे