लाइव न्यूज़ :

"जिनकी मंशा केवल अपने बेटों को पीएम-सीएम बनना हो, वो आपका क्या भला करेंगे", अमित शाह ने सोनिया गांधी-लालू यादव पर सवाल उठाते हुए बिहार की जनता से पूछा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: March 10, 2024 08:40 IST

अमित शाह ने लालू और सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा कि सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने और लालू जी चाहते हैं कि उनका बेटा मुख्यमंत्री बने।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने पटना के पास पालीगंज में लालू यादव और सोनिया गांधी पर साधा एक साथ निशाना सोनिया जी राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं, लालू जी अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैंअमित शाह ने लोगों से कहा कि जब उनकी ऐसी मंशा है तो वो आपके बेटे-बेटियों का क्या भला करेंगे

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीते शनिवार को पटना के पास पालीगंज में कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में चल रही एनडीए सरकार यहां के सभी 'भू माफियाओं' को जमीन से उखाड़ फेंकेगी।

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा-जदयू की अगुवाई में चल रही एनडीए की सरकार गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ काम करेगी और उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेगी।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अमित शाह ने एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की 'डबल इंजन सरकार' राज्य में भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर बाहर कर देगी।

एनडीए के नेतृत्व वाली सरकार के गठन के बाद पहली बार बिहार पहुंचने के बाद पहली बार बिहार पहुंचे अमित शाह ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में अन्य पिछड़ी जाति (ओबीसी) और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के लोगों के साथ एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते कहा, ''बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनी है और भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी।''

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''अब हमारी डबल इंजन सरकार बनने के बाद एक कमेटी बनेगी जो गरीबों की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी और उन्हें सलाखों के पीछे डालने का काम करेगी।''

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने मतदााताओं से बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जीताने की अपील की।

उन्होंने कहा, "मैं बिहार के लोगों को उनकी दयालुता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं क्योंकि जब भी हम आए हैं। बिहार के लोगों ने भाजपा की 'झोली' को 'कमल'से भर दिया है। जब हम 2014 में बिहार आए थे, तो यहां की जनता ने मोदीजी को 31 सीटें दी थीं। 2019 में 39 सीटें दी गईं और 2024 में हमें मोदीजी के लिए 40 में से 40 सीटें मिलने की उम्मीद है।''

केंद्रीय मंत्री शाह ने लालू यादव और सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, "कांग्रेस नेता सोनिया गांधी का एकमात्र लक्ष्य राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाना है और लालू जी का एकमात्र लक्ष्य अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना है। मुझे बताइए, जो लोग केवल अपने बेटों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनाना चाहते हों, वो भला आपके बेटे-बेटियों का क्या भला कर पाएंगे?"

प्रधानमंत्री मोदी के काम की सराहना करते हुए अमित शाह ने कहा, ''पीएम मोदी ने पिछले 10 वर्षों में पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों के लिए बहुत काम किया है। लेकिन कांग्रेस और राजद ने उन पिछड़े वर्गों का अपमान किया है।''

शाह ने कहा, "मुझे बताएं, क्या जिसने अपने पूरे जीवन में हमेशा पिछड़े वर्गों का विरोध किया है, वह जनता का भला कर सकता है? केवल एक चीज जो वे कर सकते हैं वह उन पिछड़े और अति पिछड़े वर्गों की जमीनें हड़पना है।"

उन्होंने कहा, "बिहार में फिर से डबल इंजन की सरकार बनी है और भू-माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा करने का काम भाजपा सरकार करेगी।"

टॅग्स :अमित शाहलालू प्रसाद यादवसोनिया गाँधीबिहारBJPकांग्रेसआरजेडीराहुल गांधीतेजस्वी यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...