जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास: राम माधव

By स्वाति सिंह | Updated: October 26, 2019 20:54 IST2019-10-26T20:54:54+5:302019-10-26T20:54:54+5:30

5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। जम्मू-कश्मीर में 31 अक्टूबर से नए कानून लागू हो जाएंगे।

This time Diwali is very special for the people of Jammu and Kashmir: Ram Madhav | जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए इस बार की दिवाली बेहद खास: राम माधव

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने कहा कि यह दिवाली लोगों के लिए खास होगी क्योंकि यह पहली दिवाली होगी

Highlightsराम माधव ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए इस बार की दिवाली बहुत खास होगी। उन्होंने कहा 'क्या कश्मीरी पंडितों का पलायन 'कश्मीरियत' था?

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए इस बार की दिवाली बहुत खास होगी। माधव ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में सेब बगान में काम कर रहे बाहरी मजदूरों और व्यापारियों पर हमला कर आतंकी स्थानीय कश्मीरियों का नुकसान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा 'क्या कश्मीरी पंडितों का पलायन 'कश्मीरियत' था? क्या चुनावों का बहिष्कार करना कश्मीरियत है? क्या सेब के व्यापारियों को मारना 'कश्मीरियत' है? इस तरह के 'कश्मीरियत' को विशेष दर्जा के भ्रम में रखा गया था।'

उन्होंने कहा कि यह दिवाली लोगों के लिए खास होगी क्योंकि यह पहली दिवाली होगी जब राज्य पूरी तरह से देश से मिल गया। अब हम दोहरी नागरिकता से पीड़ित नहीं रहेंगे। हम सभी भारत के नागरिक हैं। इस बार हम दिवाली गर्व से मनाएंगे।

बता दें कि 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया था। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर से लद्दाख को अलग करके दोनों को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया। जम्मू-कश्मीर में 31 अक्टूबर से नए कानून लागू हो जाएंगे। अनुच्छेद 370 के हटने से अभी तक जो कानून राज्य में नहीं लागू होते थे, वह अब राज्य में लगेंगे।
 

Web Title: This time Diwali is very special for the people of Jammu and Kashmir: Ram Madhav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे