काकरापार परमाणु संयंत्र की तीसरी इकाई को ग्रिड से जोड़ा गया

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:09 IST2021-01-11T18:09:00+5:302021-01-11T18:09:00+5:30

Third unit of Kakrapar nuclear plant connected to grid | काकरापार परमाणु संयंत्र की तीसरी इकाई को ग्रिड से जोड़ा गया

काकरापार परमाणु संयंत्र की तीसरी इकाई को ग्रिड से जोड़ा गया

नयी दिल्ली, 11 जनवरी काकरापार परमाणु ऊर्जा संयंत्र (केएपीपी) की तीसरी इकाई को ग्रिड से जोड़ दिया गया है। यह जानकारी सोमवार को परमाणु ऊर्जा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी।

परमाणु ऊर्जा आयोग के पूर्व अध्यक्ष अनिल काकोदकर ने कहा कि इस तरह की 15 और इकाइयां जोड़ी जाएंगी।

अधिकारी ने बताया कि 700 मेगावाट के दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्लयूआर) को रविवार के पूर्वाह्न 11 बजकर 37 मिनट पर ग्रिड से जोड़ा गया।

परमाणु ऊर्जा विभाग के पूर्व सचिव काकोदकर ने कहा, ‘‘यह जानकर काफी खुशी हुई कि भारत का पहला 700 मेगावाट का पीएचडब्लयूआर केएपीपी-3 को आज पूर्वाह्न 11 बजकर 37 मिनट पर ग्रिड से जोड़ दिया गया। यह भारत में विकसित और निर्मित स्वदेशी तकनीक का सच्चा उदाहरण है और इस तरह की 15 और इकाइयों को जोड़ा जाएगा। ‘आत्मनिर्भर भारत’।’’

काकरापार में 220 मेगावाट के दो और पीएचडब्लयूआर हैं। 700 मेगावाट का चौथा परमाणु ऊर्जा रिएक्टर भी आने वाला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third unit of Kakrapar nuclear plant connected to grid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे