प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण नियोक्ताओं के ‘अनुकूल’: एनएसडीसी

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:10 AM2020-07-24T05:10:07+5:302020-07-24T05:10:07+5:30

एक वेबिनार को संबोधित करते हुए एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक मनीष कुमार ने कि पीएमकेवीवाई-3 को ‘बहुत जल्द’ लागू किया जाएगा।

Third phase of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 'friendly' to employers: NSDC | प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण नियोक्ताओं के ‘अनुकूल’: एनएसडीसी

एनसीडीसी (फाइल फोटो)

Highlightsमनीष कुमार ने कहा कि देश में प्रशिक्षुओं के लिए कानून बनाने की कोशिश की जा रही है।मनीष कुमार ने कहा कि पीएमकेवीवाई-3 को ‘बहुत जल्द’ लागू किया जाएगा। इसमें ‘उद्योग को और अच्छे से शामिल करने की कोशिश की जाएगी।मनीष कुमार ने कहा कि कई देशों ने एनएसडीसी से उनके यहां कौशल प्रशिक्षण देने के लिए संपर्क किया है।

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का तीसरा चरण (पीएमकेवीवाई-3) उद्योगों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करेगा। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने इसे नियाक्ताओं के प्रति ‘अधिक अनुकूल’ बताया। कुमार ने कहा कि सरकार की इस प्रमुख योजना का तीसरा चरण जल्द शुरू किया जाएगा।

साथ ही उन्होंने उद्योगों से उनकी कौशल योजनाओं को सरकार की इस योजना के साथ एकीकृत करने के लिए भी कहा। एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कुमार ने कि पीएमकेवीवाई-3 को ‘बहुत जल्द’ लागू किया जाएगा। इसमें ‘उद्योग को और अच्छे से शामिल करने की कोशिश की जाएगी।’

यह ‘नियोक्ताओं के बहुत अनुकूल’ होगी। उन्होंने इसके अलावा देश में प्रशिक्षुओं के लिए कानून बनाने की कोशिश की जा रही है। यह भविष्य में और अधिक सरल और उद्योग को प्रशिक्षण देने के लिए प्रोत्साहित करने वाले होंगे। कुमार ने कहा कि कई देशों ने एनएसडीसी से उनके यहां कौशल प्रशिक्षण देने के लिए संपर्क किया है।

उन्होंने कहा कि विश्वबैंक ने हमें मालदीव में प्रशिक्षण देने के लिए नियुक्त किया है। जॉर्डन और लेबनान दो अन्य देश हैं जिन्होंने कौशल विकास के लिए हमारी सेवाएं ली हैं। जबकि हमारे पास ब्रिटेन जैसे देशों से भी मांग आयी है।

सरकार ने पीएमकेवीवाई को 2015 में शुरू किया था। बाद में इसका दूसरा चरण 2016 में शुरू हुआ। 2020 के अंत तक इस योजना के तहत एक करोड़ लोगों का कौशल विकास करना है। 

Web Title: Third phase of Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana 'friendly' to employers: NSDC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे