नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बनाए गए नए विपक्षी गुट, इंडिया अलायंस की तीसरी बैठक की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इंडिया की तीसरी बैठक 31 अगस्त से 1 सितंबर तक मुंबई में होगी। इस बैठक में गठबंधन के संयोजक के नाम की घोषणा हो सकती है। 26 पार्टियों वाले विपक्षी गुट इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव एलायंस) की 17-18 जुलाई को बेंगलुरु में एक बैठक में सत्तारूढ़ एनडीए से मुकाबला करने की घोषणा की गई थी। विपक्षी दलों की पहली बैठक पटना में हुई।
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तीसरी बैठक 31 अगस्त को, संयोजक नामित होने की संभावना
By रुस्तम राणा | Updated: August 4, 2023 14:56 IST