दिल्ली के प्रेम नगर में व्यावसायिक रंजिश को लेकर हत्या मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 14, 2021 21:56 IST2021-07-14T21:56:21+5:302021-07-14T21:56:21+5:30

Third accused in murder case arrested in Delhi's Prem Nagar over commercial rivalry | दिल्ली के प्रेम नगर में व्यावसायिक रंजिश को लेकर हत्या मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली के प्रेम नगर में व्यावसायिक रंजिश को लेकर हत्या मामले का तीसरा आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 14 जुलाई राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में व्यापारिक रंजिश को लेकर एक ब्रेड आपूर्तिकर्ता की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में 36 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी सतीश बाहरी दिल्ली के मंगोलपुरी का रहने वाला है। वह पहले चोरी, डकैती, हत्या के प्रयास, शस्त्र अधिनियम के 20 मामलों में संलिप्त रहा है।

पुलिस ने बताया कि उसके साथी जितेंद्र और देशराज को हत्या के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस ने बताया कि प्रतिद्वंद्विता तब शुरू हुई जब प्रेम नगर में ब्रेड की आपूर्ति शुरू करने वाले पीड़ित राम रतन ने जितेंद्र के ग्राहकों को अपने पाले में कर लिया।

इससे नाराज़ होकर उसी इलाके के ब्रेड आपूर्तिकर्ता जितेंद्र ने राम रतन को मारने का फैसला किया क्योंकि उसके कारोबार में घाटा हुआ था।

पुलिस के मुताबिक घटना दो मई की है जब राम रतन प्रेम नगर के एक जनरल स्टोर में ब्रेड सप्लाई करने गया था। योजना के मुताबिक जितेंद्र पहले ही अपने साले सतीश, देशराज और सुक्खा को वहां बुला चुका था। सतीश और उसके दोस्त सुक्खा ने राम रतन को पकड़ लिया और मौके से भागने से पहले जितेंद्र ने उन पर कई वार किए।

पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने कहा, ''मंगलवार को सूचना मिली कि आरोपी सतीश सीमापुरी के शहीद नगर में छिपा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Third accused in murder case arrested in Delhi's Prem Nagar over commercial rivalry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे