"वो कहते हैं 'मोदी का परिवार' नहीं है, इसका मतलब ये है कि जिनके पास परिवार है, वो भ्रष्टाचार करेंगे?", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 5, 2024 07:31 AM2024-03-05T07:31:19+5:302024-03-05T07:36:09+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को इंडिया ब्लॉक पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक 'परिवार पहले' के आदर्श वाक्य में विश्वास करता है जबकि वह 'राष्ट्र पहले' में विश्वास करते हैं।

"They say that Modi does not have a family, does it mean that those who have a family will do corruption? Prime Minister Narendra Modi's attack on the opposition | "वो कहते हैं 'मोदी का परिवार' नहीं है, इसका मतलब ये है कि जिनके पास परिवार है, वो भ्रष्टाचार करेंगे?", प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विपक्ष पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडिया ब्लॉक 'परिवार पहले' के आदर्श वाक्य में विश्वास करता है कांग्रेस, द्रमुक समेत इंडिया गठबंधन से जुड़ी तमाम पार्टियां भ्रष्टाचार और वंशवादी पार्टियां हैंइंडिया गुट के नेता मेरे खिलाफ नई रणनीति बना रहे हैं, वो कहते हैं मोदी का कोई परिवार नहीं है

चेन्नई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को इंडिया ब्लॉक पर चौतरफा हमला करते हुए कहा कि इंडिया ब्लॉक 'परिवार पहले' के आदर्श वाक्य में विश्वास करता है जबकि वह 'राष्ट्र पहले' में विश्वास करते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पीएम मोदी ने चेन्नई में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खास तौर से डीएमके और कांग्रेस का नाम लिया और सवाल किया कि क्या एक परिवार होने से इन पार्टियों को देश में भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस, द्रमुक समेत इंडिया गठबंधन से जुड़ी तमाम पार्टियां भ्रष्टाचार और वंशवादी पार्टियां हैं। उनके लिए उनका परिवार ही सब कुछ है, भ्रष्टाचार ही सब कुछ है।"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि इंडिया गुट के नेताओं ने उनकी आलोचना करने के लिए एक नई रणनीति अपनाई है, उन्होंने दावा किया कि "मोदी का कोई परिवार नहीं है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आप सभी डीएमके, कांग्रेस और अन्य दलों को जानते हैं। उनका आदर्श वाक्य परिवार पहले है। मोदी कहता है कि राष्ट्र पहले है और यही कारण है कि इंडिया गठबंधन के लोगों ने गाली देने का एक नया फॉर्मूला ढूंढ लिया है। वे कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। क्या इसका मतलब यह है कि जिनके पास परिवार हैं, उन्हें भ्रष्टाचार करने का लाइसेंस मिल जाता है? उन्हें बार-बार मेरे परिवार को गाली देने की आदत हो गई है।"

पीएम मोदी ने आगे बताया कि उन्होंने अपने मनोरंजन के लिए नहीं बल्कि देश के लिए अपना घर छोड़ा है। उन्होंने कहा, "मैंने अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए घर छोड़ा है। मेरा परिवार ये देश है, 140 करोड़ देशवासी हैं। जिसका कोई नहीं वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मेरे भारत मेरा परिवार और इसीलिए आज पूरा देश कह रहा है, मैं हूं मोदी का परिवार हूं।''

मालूम हो कि बीते रविवार को पटना में राजद प्रमुख लालू यादव ने 'जन विश्वास महारैली' को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्म के नाम पर सिर्फ नफरत फैलाते हैं।

लालू यादव ने रैली में कहा, "इन दिनों वह वंशवादी राजनीति के बारे में बात कर रहे हैं। आपका (पीएम मोदी) कोई परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं। जब आपकी मां की मृत्यु हो गई तो परंपरा के अनुसार हर हिंदू अपनी दाढ़ी और सिर मुंडवा लेता है। लेकिन आपने ऐसा क्यों नहीं किया?" आप केवल समाज में नफरत फैलाते हैं।''

Web Title: "They say that Modi does not have a family, does it mean that those who have a family will do corruption? Prime Minister Narendra Modi's attack on the opposition

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे