ये कृषि सुधार किसान की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे : भाजपा अध्यक्ष नड्डा

By भाषा | Updated: March 2, 2021 22:05 IST2021-03-02T22:05:11+5:302021-03-02T22:05:11+5:30

These agrarian reforms will change the picture and destiny of the farmer: BJP president Nadda | ये कृषि सुधार किसान की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे : भाजपा अध्यक्ष नड्डा

ये कृषि सुधार किसान की तस्वीर और तकदीर बदलेंगे : भाजपा अध्यक्ष नड्डा

जयपुर, दो मार्च भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने नये कृषि कानूनों की ओर इशारा करते हुए मंगलवार को यहां कहा कि कृषि सुधार देश के किसानों की तस्वीर और तकदीर बदलने वाले हैं। नड्डा ने किसान नेताओं पर आरोप लगाया कि सालों साल तक उन्होंने किसानों के नाम पर राजनीति की है उनका भला नहीं किया। साथ ही उन्होंने राज्य के भाजपा नेताओं को आत्मविश्लेषण करने और पार्टी में अपनी प्रासंगिकता और स्वीकार्यता बढ़ाने की भी नसीहत दी।

जयपुर के एक दिन के दौरे पर आए नड्डा ने यहां बिड़ला सभागार में भाजपा की राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि किसान नेताओं ने सालों-साल किसानों पर राजनीति की है लेकिन उनका भला नहीं किया। अगर किसान का किसी ने भला किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आदि का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा, ‘‘ये सुधार किसान की तस्वीर व तकदीर बदल देंगे इस बात की गारंटी है। इसके बावजूद प्रधानमंत्री ने कहा हम आपके साथ बातचीत को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि यह वैकल्पिक हैं अगर अपनान चाहें तों अपनाएं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कहा है कि हम बातचीत को तैयार हैं आप इसमें बताएं की क्या सुधार करने की जरूरत है हम करेंगे... किसान हमारे अन्न्दाता हैं उनको मुख्यधारा में शामिल करना हमारी जिम्मेदारी है लेकिन यह जो पार्टियां राजनीतिक दृष्टि से राजनीतिक रोटियां सेंकने का काम कर रही हैं और लोगों को गुमराह कर रही हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि गांव-गांव घर-घर जाकर प्रत्येक किसान को बताएं कि सुधारों से उनका भला कैसे होगा।’’

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि एपीएमसी को समाप्त करने की बात उनके चुनावी घोषणापत्र में थी। उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब में ठेका खेती नहीं है क्या? कांट्रेक्ट खेती का कानून पंजाब की कांग्रेस सरकार लेकर नहीं आई थी? ... तुम करो तो सच हम करें तो झूठ।’’

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को रोजगार के विषय में जानकारी 'जीरो' है। रोजगार अकेला नहीं आता अगर अनुकूल माहौल नहीं बनेगा रोजगार नहीं आएगा।

उन्होंने बेरोजगारी, दलित व महिलाओं पर अत्याचार व किसान कर्जमाफी को लेकर राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले सत्ता पाने के लिए इतने 'फस्ट्रेशन' में हैं कि कुछ भी वादा करेंगे और जो भी वादा करेंगे उसे कभी निभाएंगे नहीं। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा आरोप है कि राज्य की मौजूदा गहलोत सरकार की प्राथमिकता सुशासन देना की नहीं बल्कि इसे कुशासित राज्य बनाने की है।’’

नड्डा ने अपने संबोधन की शुरुआत में कहा कि राजस्थान में कमल पहले भी खिला है और आगे भी खिलेगा।

वहीं राजस्थान भाजपा में धड़ेबंदी व खींचतान के आरोपों के बीच उन्होंने पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों को सतत आत्मविश्लेषण की नसीहत देते हुए कहा, ‘‘मैं चर्चा नहीं करना चाहता लेकिन हमने आत्मविश्लेषण लगभग छोड़ दिया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा यहां बैठे सभी लोगों से निवेदन है कि आप आत्मविश्लेषण करें और तय करें कि प्रतिबद्धता के साथ-साथ हमारी उपयोगिता और प्रासंगिकता क्या और कितनी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राजनीति वह जगह है जहां आपको प्रासंगिक बने रहना होता है। प्रासंगिकता का मतलब है कि आप पार्टी में कितना योगदान करते हैं आपकी उपयोगिता कितनी है। आप में साथ लेकर चलने की क्षमता कितनी है।’’

हमें यह विश्लेषण करना चाहिए कि क्या हम परिपक्वता से काम कर रहे हैं।

नड्डा राजस्थान भाजपा की नयी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ मंच पर राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अर्जुनराम मेघवाल, राज्यसभा सदस्य ओम माथुर भी मौजूद थे।

इससे पहले सुबह जयपुर पहुंचने पर पार्टी के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत व अर्जुनराम मेघवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।

हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल तक का सफर रोड-शो के रूप में तय किया। इस दौरान लगभग दर्जन भर जगह पर उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं की ओर से उन्हें फूलमालाओं के साथ साथ राजस्थानी साफे, तलवार व फोटो भेंट की गयी। सड़क के आसपास बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जयपुर से रवाना होने से पहले नड्डा मालवीय नगर स्थित काली बाड़ी मंदिर भी गए। जयपुर में रहने वाले पश्चिम बंगाल के लोग इस मंदिर में प्राय: पूजा अर्चना करने जाते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: These agrarian reforms will change the picture and destiny of the farmer: BJP president Nadda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे