नोएडा, 29 जून गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने कहा है कि 30 जून यानी बुधवार को जनपद में कोविड टीकाकरण अभियान बंद रखेगा।
गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक ओहरी की तरफ से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। 30 जून के लिए ऑनलाइन बुकिंग कराने वाले सभी लाभार्थियों का टीकाकरण छह जुलाई को कराया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि 30 जून को जनपद में निर्धारित सत्र स्थलों पर होने वाले सभी कोविड टीकाकरण को अपरिहार्य कारणों से स्थगित किया जाता है। एक जुलाई को टीकाकरण कार्यक्रम सभी सरकारी केंद्रों पर पूर्व निर्धारित समय के मुताबिक होंगे।
इस बीच कोरोना के सामुदायिक संक्रमण का पता लगाने के लिए सीरो सर्वे शुरू किया गया है और जनपद में करीब 600 लोगों के नमूने लिए गए हैं। राष्ट्रीय कैंसर रोकथाम एवं शोध संस्थान की निदेशक डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि यह जिले में चौथे चरण का सीरो सर्वे है। इसकी रिपोर्ट डेढ़ महीने में आएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।