जयपुर, 22 जून भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने मंगलवार को दावा किया कि जिस दिन राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार होगा उस दिन कांग्रेस में बड़ा ‘‘धमाका’’ होगा।
राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने यहां आए सिंह ने दावा किया, ‘‘जिस दिन राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार होगा, उस दिन कांग्रेस में बड़ा धमाका होगा और पार्टी दो-फाड़ हो जायेगी।’’
सिंह ने आरोप लगाया, ‘‘महामारी के दूसरे कालखण्ड के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने घर से आज तक बाहर ही नहीं निकले। उनको राज्य के विकास की, युवाओं के रोजगार की व किसानों के सम्पूर्ण कर्जमाफी की कोई चिंता नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।