उत्तर-पूर्व राज्यों को वेंटिलेटरों के आवंटन में पक्षपात हुआ: कांग्रेस सांसद

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:30 IST2021-06-25T20:30:40+5:302021-06-25T20:30:40+5:30

There was bias in allocation of ventilators to North-East states: Congress MP | उत्तर-पूर्व राज्यों को वेंटिलेटरों के आवंटन में पक्षपात हुआ: कांग्रेस सांसद

उत्तर-पूर्व राज्यों को वेंटिलेटरों के आवंटन में पक्षपात हुआ: कांग्रेस सांसद

गुवाहाटी, 25 जून कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एक आरटीआई अर्जी के जवाब में मिली सूचना के हवाले से शुक्रवार को दावा किया कि उत्तर-पूर्व राज्यों में वेंटिलेटरों के आवंटन में ‘स्पष्ट पक्षपात’ किया गया, जबकि इन राज्यों में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की अधिक संख्या देखी गयी।

गोगोई ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को पत्र लिखकर उनसे अनुरोध किया कि असम के लिए 5,000 वेंटिलेटरों का आवंटन बढ़ाया जाए, वहीं मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश तथा नगालैंड को 500-500 वेंटिलेटरों का आवंटन बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि राज्यों को, विशेष रूप से पूर्वोत्तर के प्रदेशों को महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त समर्थन मिलना चाहिए।

पत्र में कांग्रेस सांसद ने लिखा, ‘‘राज्यों को वेंटिलेटरों के आवंटन में उत्तर-पूर्व के साथ साफ तौर पर पक्षपात नजर आ रहा है, जिस पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।’’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपनी एक आरटीआई अर्जी के जवाब का उल्लेख किया। उन्होंने आरटीआई के जवाब में 22 जून, 2021 तक की स्थिति के अनुसार वेंटिलेटरों के आवंटन, आपूर्ति तथा उन्हें लगाने संबंधी राज्यवार आंकड़े प्राप्त किये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There was bias in allocation of ventilators to North-East states: Congress MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे