कूचबिहार में हिंसा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए: माकपा

By भाषा | Updated: April 10, 2021 19:39 IST2021-04-10T19:39:49+5:302021-04-10T19:39:49+5:30

There should be a high-level investigation into violence in Cooch Behar: CPI (M) | कूचबिहार में हिंसा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए: माकपा

कूचबिहार में हिंसा की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए: माकपा

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में सीआईएसएफ के जवानों द्वारा कथित तौर पर की गई गोलीबारी में चार लोगों की मौत की घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘केंद्रीय बलों का मतदाताओं पर गोली चलाना और चार लोगों की हत्या करना भयावह है। यह पूरी तरह निंदनीय है। चुनाव आयोग को न्यायिक निगरानी में उच्च स्तरीय जांच का आदेश देना चाहिए और दोषियों को दंडित किया जाना चाहिए। पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है।’’

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में शनिवार को स्थानीय लोगों द्वारा हमला किए जाने के बाद सीआईएसएफ ने कथित तौर पर गोलियां चलाई जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। ऐसा आरोप है कि स्थानीय लोगों ने सीआईएसएफ जवानों की ‘‘राइफलें छीनने की कोशिश की।’’

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह घटना सीतलकूची में उस वक्त हुई जब मतदान चल रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There should be a high-level investigation into violence in Cooch Behar: CPI (M)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे