औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जनता का समर्थन है: शिवसेना मंत्री

By भाषा | Updated: February 13, 2021 18:56 IST2021-02-13T18:56:05+5:302021-02-13T18:56:05+5:30

There is public support for changing the name of Aurangabad: Shiv Sena Minister | औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जनता का समर्थन है: शिवसेना मंत्री

औरंगाबाद का नाम बदलने को लेकर जनता का समर्थन है: शिवसेना मंत्री

औरंगाबाद, 13 फरवरी महाराष्ट्र के पीडब्ल्यूडी मंत्री और शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर रखने को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए क्योंकि लोग इस मांग का समर्थन कर रहे हैं।

वह मराठवाड़ा के सबसे बड़े शहर में एकीकृत विकास नियंत्रण विनियमों पर एक बैठक की अध्यक्षता करने के लिए आए थे।

उन्होंने कहा, 'औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजी नगर करने का विरोध करने का कोई कारण नहीं है। जनता की मांग है कि यह नाम औरंगाबाद को दिया जाए और शिवसेना जनता के साथ है।”

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे का चुनावों से कोई संबंध नहीं है ।

घरों के निर्माण की प्रक्रिया के सरलीकरण के बारे में मंत्री ने कहा कि 1,500 वर्ग फुट तक के क्षेत्र वाले घरों के लिए केवल प्रासंगिक शुल्क और योजनाएं प्रस्तुत करने की जरूरत है, जबकि 3,000 वर्ग फुट तक के क्षेत्र वाले लोगों के लिए 10 दिनों में अनुमति दी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: There is public support for changing the name of Aurangabad: Shiv Sena Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे