राजग व एलडीएफ के बीच गठजोड़ लगता है: कांग्रेस
By भाषा | Updated: March 29, 2021 23:27 IST2021-03-29T23:27:04+5:302021-03-29T23:27:04+5:30

राजग व एलडीएफ के बीच गठजोड़ लगता है: कांग्रेस
तिरुवनंतपुरम, 29 मार्च केरल में सत्तारूढ़ वाम सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा की अगुवाई वाले राजग और राज्य में सत्तारूढ़ एलडीएफ सरकार के बीच कुछ गठजोड़ लगता है जिसके कारण मुख्यमंत्री, उनके तीन कैबिनेट सहयोगियों और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ सोने की तस्करी के मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि तस्करी मामले की जांच मुख्यमंत्री पी विजयन के दरवाज़े तक पहुंच गई थी।
उन्होंने दावा किया कि न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि कैबिनेट के उनके तीन सहयोगियों और विधानसभा अध्यक्ष का नाम मामले की मुख्य आरोपी स्वप्ना सुरेश ने लिया है।
सुरजेवाला ने रेखांकित किया कि जांच एजेंसियों ने विजयन के पूर्व प्रधान सचिव को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने सोना तस्करी मामले में न तो मुख्यमंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की और न ही उनके खिलाफ कार्रवाई की।’’
कांग्रेस नेता ने जानना चाहा कि विजयन के मोदी के साथ किस तरह के विशेष रिश्ते हैं जो प्रवर्तन निदेशालय जैसी केंद्रीय एजेंसियों को मुख्यमंत्री, तीन मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई करने से रोक रहे हैं।
सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि माकपा और भाजपा के बीच गठजोड़ है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।