महाराष्ट्र में सरकार से अनुमति मिलने के बाद भी बंद रहे सिनेमाघर,

By भाषा | Published: November 5, 2020 08:38 PM2020-11-05T20:38:28+5:302020-11-05T20:38:28+5:30

Theaters remain closed even after getting permission from the government in Maharashtra | महाराष्ट्र में सरकार से अनुमति मिलने के बाद भी बंद रहे सिनेमाघर,

महाराष्ट्र में सरकार से अनुमति मिलने के बाद भी बंद रहे सिनेमाघर,

मुंबई, पांच नवंबर महाराष्ट्र सरकार ने भले ही बृहस्पतिवार से सिनेमाघर खोलने की अनुमति दे दी हो, लेकिन दर्शकों से इनके गुलजार होने में अभी कुछ और दिन लग सकते हैं। सिनेमा घरों के मालिकों का कहना है कि सबकुछ पटरी पर लौटने में कम से कम एक सप्ताह का समय लग सकता है।

राज्य सरकार द्वारा बुधवार को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार निरुद्ध क्षेत्रों से बाहर सिनेमाघरों, मल्टीप्लेक्स, नाटक घरों को बैठके की क्षमता के 50 प्रतिशत के उपयोग के साथ संचालन की अनुमति दी गई है।

दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस दौरान सामाजिक दूरी और सैनिटाइजेशन समेत ऐहतियाती कदम उठाए जाने चाहिये। इनके अंदर खान-पान का सामान बेचने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि अनुमति मिलने के बाद भी बृहस्पतिवार को सिनेमाघर बंद रहे।

राज्य में आठ सिनेमाघरों के मालिक अक्षय राठी ने कहा, ''कल ही अनुमति मिली है। योजना और रणनीति बनाने, कर्मचारियों के प्रशिक्षण, सैनिटाइजेशन, फिल्में हासिल करने इत्यादि में एक सप्ताह लग जाएगा। हम दिवाली के सप्ताह (अगले शुक्रवार) से खोलने की सोच रहे हैं। ''

कोविड-19 की रोकथाम के लिये मार्च में लागू किये गए लॉकडाउन के चलते संकट में फंसे इस कारोबार के लिए सरकार का यह फैसला राहत लेकर आया है।

राठी ने कहा, ''हम सरकार के निर्णय से खुश हैं। यह हमारे हालात सामान्य होने की ओर पहला कदम है। यह क्षेत्र वित्तीय संकट से घिरा हुआ है। इसे उबारने के लिये हमें सरकार, प्रोडक्शन हाउसों और कंटेट तैयार करने वालों की मदद चाहिये।''

सिनेपोलिस इंडिया के सीईओ देवांग संपत ने कहा कि वे रविवार से राज्य में सिनेमाघर खोलेंगे।

उन्होंने कहा, ''हम रविवार से चरणबद्ध तरीके से सिनेमाघर खोलेंगे।''

इसके अलावा, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के केन्द्र महाराष्ट्र के कई सिनेमाघर मालिकों ने इस फैसले का स्वागत किया है। हालांकि साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि अच्छा होता कि अगर पहले ही यह फैसला ले लिया जाता।

Web Title: Theaters remain closed even after getting permission from the government in Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे