पत्नी ने पढ़ाई नहीं करने को लेकर बच्चों को पीटा तो पति ने मार दिया चाकू

By भाषा | Updated: November 30, 2021 19:23 IST2021-11-30T19:23:16+5:302021-11-30T19:23:16+5:30

The wife beat the children for not studying, then the husband killed the knife | पत्नी ने पढ़ाई नहीं करने को लेकर बच्चों को पीटा तो पति ने मार दिया चाकू

पत्नी ने पढ़ाई नहीं करने को लेकर बच्चों को पीटा तो पति ने मार दिया चाकू

मुंबई, 30 नवंबर मुंबई के वकोला में मंगलवार सुबह एक व्यक्ति ने पत्नी को कथित तौर पर अपने दो बच्चों की पिटाई करते हुए पाया तो उसे चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

वकोला पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना कलिना के शास्त्री नगर में हुई और आरोपी अविनाश वरपे (32) ने कुछ समय बाद आत्मसमर्पण कर दिया।

अधिकारी ने बताया,''उसने अपनी पत्नी जयश्री की गर्दन और पेट में कई बार वार किया, और उसकी हालत गंभीर है। फिर वह थाने आया और आत्मसर्पण कर दिया। हमने पाया है कि दंपति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर लड़ते थे। पत्नी पढ़ाते समय बच्चों को मार रही थी, जिसके चलते पति ने उसे चाकू मार दिया।''

अधिकारी ने कहा कि उसने अपने दो बच्चों के सामने उसे चाकू मार दिया। घर से चीखों की आवाज आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस उपायुक्त डीएस स्वामी ने कहा, ''हमने हत्या के प्रयास के लिए भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत वरपे को गिरफ्तार किया है। जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The wife beat the children for not studying, then the husband killed the knife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे