जिस तरह से कमलनाथ ने उपचुनाव लड़ा, वैसे ही सरकार चलाए होते तो वह नहीं गिरती : उमा

By भाषा | Updated: November 11, 2020 21:32 IST2020-11-11T21:32:54+5:302020-11-11T21:32:54+5:30

The way Kamal Nath fought the by-election, he would not have fallen if he had run the government: Uma | जिस तरह से कमलनाथ ने उपचुनाव लड़ा, वैसे ही सरकार चलाए होते तो वह नहीं गिरती : उमा

जिस तरह से कमलनाथ ने उपचुनाव लड़ा, वैसे ही सरकार चलाए होते तो वह नहीं गिरती : उमा

भोपाल, 11 नवंबर भाजपा नेता उमा भारती ने बुधवार को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव को उन्होंने बहुत अच्छे तरीके से लड़ा। उमा भारती ने कहा कि अगर वह इतने अच्छे तरीके से अपनी सरकार चलाए होते तो उनकी 15 महीने की सरकार नहीं गिरती।

उमा ने यहां एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, ‘‘कमलनाथ जी ने भी (28 विधानसभा सीटों पर हुआ) उपचुनाव बहुत अच्छा लड़ा... वह इसी तरह से अपनी सरकार चलाए होते तो मामला गड़बड़ नहीं होता (उनकी सरकार नहीं गिरती)।’’

उमा ने कहा, ‘‘वह (कमलनाथ) बहुत ही सभ्य व्यक्ति हैं। वह मेरे बड़े भाई जैसे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये चुनाव उन्होंने (कमलनाथ) बहुत ही टेक्निकल (तकनीकी रूप से) लड़ा। जैसे उन्होंने मलहरा में राम सिया भारती को खड़ा किया।’’

प्रदेश में 28 सीटों पर तीन नवंबर को हुए उपचुनाव में सत्तारुढ़ भाजपा ने 19 सीटों पर विजय हासिल की जबकि विपक्षी कांग्रेस को मात्र नौ सीटों से संतोष करना पड़ा है।

प्रदेश के पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार एवं उनके पुत्र मुदित शेजवार को उपचुनाव में सांची सीट से पार्टी प्रत्याशी डॉ. प्रभुराम चौधरी के लिए काम नहीं करने के आरोप पर मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के संबंध में उमा ने शेजवार को बचाव करते हुए कहा, ‘‘शेजवार को नोटिस देना औपचारिकता है। उस पर कोई कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने पार्टी विरोध में काम नहीं किया।’’

उन्होंने कहा कि मैंने इस संबंध में विष्णुदत्त शर्मा से बात की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The way Kamal Nath fought the by-election, he would not have fallen if he had run the government: Uma

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे