भारत बांग्लादेश वार्ता में बाढ़ पूर्वानुमान एवं नदियों में प्रदूषण के विषयों पर चर्चा हुई

By भाषा | Updated: March 16, 2021 22:08 IST2021-03-16T22:08:09+5:302021-03-16T22:08:09+5:30

The topics of flood forecasting and pollution in rivers were discussed in the India-Bangladesh Dialogue. | भारत बांग्लादेश वार्ता में बाढ़ पूर्वानुमान एवं नदियों में प्रदूषण के विषयों पर चर्चा हुई

भारत बांग्लादेश वार्ता में बाढ़ पूर्वानुमान एवं नदियों में प्रदूषण के विषयों पर चर्चा हुई

नयी दिल्ली, 16 मार्च भारत और बांग्लादेश के शीर्ष अधिकारियों ने मंगलवार को नदीजल के बंटवारे, बाढ़ पूर्वानुमान से जुड़े मुद्दों एवं सीमापार नदियों में प्रदूषण को नियंत्रित करने पर सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जल शक्ति मंत्रालय के सचिव पंकज कुमार तथा बांग्लादेशी पक्ष का नेतृत्व वरिष्ठ सचिव कबीर बिन अनवर ने किया।

यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगले महीने होने वाली बांग्लादेश यात्रा से पहले हुई है।

सूत्रों ने बताया कि दोनों पक्षों ने मानू, मुहुरी, खोवाई, गुमती, दुधकुमार और धर्ला नदियों के पानी के बंटवारे पर चर्चा की।

सूत्रों के मुताबिक बाढ़ पूर्वानुमान के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा हुई। उसमें अतरई, पुनरभाभा और तागोंन नदियों के बाढ़ पूर्वानुमान पर सहयोग पर चर्चा शामिल थी । ये नदियां बांग्लादेश से भारत में प्रविष्ट होती हैं।

भारत और बांग्लादेश के बीच भारत -बांग्लादेश संयुक्त नदी आयोग 1972 से काम कर रहा है। आयोग की अगली बैठक ढाका में होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The topics of flood forecasting and pollution in rivers were discussed in the India-Bangladesh Dialogue.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे