मजिस्ट्रेट के घर चोर को नहीं मिली पर्याप्त नकदी और गहने, छोड़ा नाराजगी भरा नोट

By भाषा | Updated: October 11, 2021 16:11 IST2021-10-11T16:11:34+5:302021-10-11T16:11:34+5:30

The thief did not get enough cash and jewelry at the magistrate's house, left a note of displeasure | मजिस्ट्रेट के घर चोर को नहीं मिली पर्याप्त नकदी और गहने, छोड़ा नाराजगी भरा नोट

मजिस्ट्रेट के घर चोर को नहीं मिली पर्याप्त नकदी और गहने, छोड़ा नाराजगी भरा नोट

देवास (मप्र), 11 अक्टूबर मध्य प्रदेश के देवास जिले के एक सरकारी अधिकारी के घर में पर्याप्त नकदी एवं बहुमूल्य सामान न मिलने से नाराज चोर वहां एक नोट लिख कर छोड़ गया, जिसमें लिखा था, ‘जब पैसे नहीं थे, तो घर को लॉक नहीं करना था कलेक्टर’।

पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। चोर द्वारा लिखे गये इस नोट की प्रति सोशल मीडिया पर काफी प्रसारित भी हो रही है। चोर ने इस नोट को लिखने के लिए उसी अधिकारी की डायरी के पेज और पेन का उपयोग किया।

कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया, ‘‘चोर ने देवास जिले के खातेगांव के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन सिंह गौड़ के घर से एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30,000 रुपए नकद चोरी किये हैं।’’

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और चोर की तलाश की जा रही है।

उन्होंने कहा कि 15-20 दिन पहले ही गौड़ को देवास के उपजिलाधिकारी के पद से तबादला कर जिले के खातेगांव का एसडीएम नियुक्त किया गया है। वह अपनी नई तैनाती पर खातेगांव चले गये थे और उन्होंने अपना देवास शहर स्थित सिविल लाईन इलाके का सरकारी आवास खाली नहीं किया था।

सिंह ने बताया कि इसी बीच, उनके सिविल लाईन इलाके के इस सरकारी आवास पर पिछले 15 दिनों से ताला लटका देखकर चोर ने इस वारदात को अंजाम दिया।

सिंह ने बताया कि इस बात का खुलासा तब हुआ, जब गौड़ 15 दिन बाद अपने इस आवास पर पहुंचे। उन्होंने अपने घर के ताले टूटे देख तुरंत पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घर में प्रवेश करने पर उन्होंने पाया कि घर का पूरा सामान बिखरा पड़ा है व एक सोने की अंगूठी, चांदी की पायल और सिक्के सहित करीब 30,000 रुपए नकद गायब हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की है।

सूत्रों के अनुसार मौके पर एसडीएम को टेबल पर उन्हीं की डायरी से फटा यह कागज मिला, जिस पर चोर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नोट लिखा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The thief did not get enough cash and jewelry at the magistrate's house, left a note of displeasure

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे