तेलांगना सरकार ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में 7 मई तक रहेगा लॉकडाउन
By अनुराग आनंद | Updated: April 19, 2020 22:01 IST2020-04-19T22:01:10+5:302020-04-19T22:01:10+5:30
तेलंगाना के सीएम सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 858 हो गई है।

तेलांगना सरकार ने लिया बड़ा फैसला, राज्य में 7 मई तक रहेगा लॉकडाउन
नई दिल्ली: देश भर में जारी कोरोना महामारी के बीच तेलांगना सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तेलंगाना सरकार ने लॉकडाउन की अवधी को बढ़ाकर 7 मई कर दिया है। इस बात की जानकारी प्रदेश के सीएम कार्यालय ने दी है। तेलांगना सरकार के मंत्रिमंडल ने 7 मई तक राज्य में लॉकडाउन का विस्तार करने का निर्णय लिया है।
इसके साथ ही राज्य सरकार ने कहा कि कैबिनेट 5 मई को स्थिति का जायजा लेगी, इसके बाद आगे लॉकडाउन को लेकर अहम फैसले लिए जा सकेंगे।
तेलंगाना के सीएम सीएम के चंद्रशेखर राव ने कहा कि प्रदेश में हर परिवारों को राशन और 1500 रु प्रदान कर रहे हैं और जो लोग अकेले रहते हैं, उन्हें राशन दिया जाता है। साथ ही राज्य मंत्रिमंडल ने पुलिस कर्मियों के वेतन में 10 प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दी है, जो अपने जीवन की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं।
Telangana Cabinet decides to extend #CoronavirusLockdown in the State till May 7. The cabinet will take stock of the situation on May 5. pic.twitter.com/Dm44gLA4TX
— ANI (@ANI) April 19, 2020
बता दें कि तेलंगाना में COVID-19 के मामले 858 तक पहुंच चुके हैं, जिनमें 186 मरीज ठीक हो चुके हैं और 21 लोगों की मौत हो गई है।