कांग्रेस के घोषणा पत्र प्रकाश जावड़ेकर का बयान, पार्टी की कथनी और करनी में अंतर

By भाषा | Published: April 2, 2019 08:24 PM2019-04-02T20:24:27+5:302019-04-02T20:24:27+5:30

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जो बाते दर्शायी है वह एक तरह से अराजकता को निमंत्रण देने वाली है। जिस देश में देशद्रोह को गुनाह ही नहीं माना जायेगा तो उससे बड़ा गुनाह और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्र की एकता के खिलाफ और देश को तोड़ने वाला काम किया है।

The statement of Congress manifesto, Prakash Javadekar's statement, the party's sayings and the differences in doing | कांग्रेस के घोषणा पत्र प्रकाश जावड़ेकर का बयान, पार्टी की कथनी और करनी में अंतर

जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय सेना का आधुनिकीकरण मोदी सरकार ने ही किया है।

Highlights कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्र की एकता के खिलाफ और देश को तोड़ने वाला काम किया है। कांग्रेस सेना में बदलाव का वादा कर रही है।

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के घोषणापत्र को खोखले वादों का घोषणापत्र करार देते हुए मंगलवार को कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है इसलिये उनके वादों पर किसी को भरोसा नहीं होता है। यहां भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में जावडेकर ने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अन्तर है।

कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जो बाते दर्शायी है वह एक तरह से अराजकता को निमंत्रण देने वाली है। जिस देश में देशद्रोह को गुनाह ही नहीं माना जायेगा तो उससे बड़ा गुनाह और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्र की एकता के खिलाफ और देश को तोड़ने वाला काम किया है।

कांग्रेस सेना में बदलाव का वादा कर रही है। यह वादा जवानों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। इससे सेना का मनोबल कमजोर होगा और आतंकवादियों को इससे लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में कश्मीर के पंडितों का जिक्र भी नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी कश्मीर में सेना को कमजोर करने एवं पत्थरबाजों को मजबूती देने का काम कर रही है।

जावड़ेकर ने कहा कि भारतीय सेना का आधुनिकीकरण मोदी सरकार ने ही किया है। ‘‘वन रैंक-वन पेंशन’’ को भी मोदी सरकार ने ही लागू किया है। उन्होंने कहा कि 2009 में महंगाई 10 फीसदी की दर पर थी, जिसे मोदी सरकार ने नियंत्रण करते हुए चार फीसदी पर ला खड़ा किया।

उन्होंने कहा कि किसानों के खाते में पैसे, हर गाँव में ब्रॉडबैंड लाइन, जीएसटी लागू करने, गरीब सवर्णों को आरक्षण देने का काम भी मोदी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 2004 में सवर्ण गरीबों को आरक्षण देने की की बात कही थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और मोदी सरकार ने यह काम करके दिखाया।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने लोगों से झूठे वादे करते हुए कहा था कि हर घर में बिजली पहुँचायेंगे और इस वादे को भी कांग्रेस पूरा नहीं कर पायी। इस वादे को मोदी सरकार ने पूरा किया और लगभग ढ़ाई करोड़ घरों में बिजली पहुँचायी। जावडेकर ने कहा कि लोगों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिलें इसके लिए भाजपा ने ‘‘भामाशाह योजना’’ एवं ‘‘आयुष्मान भारत’’ योजना चलायी और इन योजनाओं से काफी लोगों को फायदा पहुँचा।

लेकिन कांग्रेस शासित प्रदेशों में इन योजनाओं को अघोषित तरीके से बंद कर दिया गया और ‘‘आयुष्मान भारत’’ योजना को राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने लागू ही नहीं होने दिया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी झूठे वादे किये गये। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा और किसानों की कर्जमाफी का वादा किया जो कि आज तक भी पूरा नहीं किया। भाषा कुंज पृथ्वी देवेंद्र देवेंद्र

Web Title: The statement of Congress manifesto, Prakash Javadekar's statement, the party's sayings and the differences in doing