तृणमूल कांग्रेस का संकेत, ऑडियो क्लिप को भाजपा में से ही किसी ने लीक किया

By भाषा | Updated: March 29, 2021 01:11 IST2021-03-29T01:11:22+5:302021-03-29T01:11:22+5:30

The signal from the Trinamool Congress, the audio clip was leaked by someone from the BJP itself | तृणमूल कांग्रेस का संकेत, ऑडियो क्लिप को भाजपा में से ही किसी ने लीक किया

तृणमूल कांग्रेस का संकेत, ऑडियो क्लिप को भाजपा में से ही किसी ने लीक किया

कोलकाता, 28 मार्च तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को संकेत दिया कि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय का कथित टैप भगवा दल में से ही किसी ने लीक किया है।

इस टैप में रॉय अन्य भाजपा नेता शिशिर बजोरिया से कथित रूप से निर्वाचन आयोग को प्रभावित करने की बात कर रहे हैं।

केंद्रीय गृह अमित शाह ने आरोप लगाया है कि ममता बनर्जी की अगुवाई वाली सरकार में विपक्षी नेताओं के फोन टैप किए जा रहे और यह ऑडियो क्लिप इसे साबित करती है।

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा उसे तलाशे, जिसने यह लीक किया है।

उन्होंने कोलकाता में प्रेस वार्ता में कहा कि अगर दो लोगों में बातचीत हो रही है तो दोनों में से एक ने बातचीत लीक की है।

ब्रायन ने मीडिया से भी यह पता लगाने को कहा कि बातचीत लीक करने के पीछे कौन लोग हैं?

उन्होंने कहा, “ हम अबतक सोच रहे थे कि खेला होबे (खेल होगा) का मतलब टीएमसी व भाजपा के बीच लड़ाई है। अब ऐसा लगता है कि एक अन्य समूह भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The signal from the Trinamool Congress, the audio clip was leaked by someone from the BJP itself

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे