‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन का प्रसारण 15 सितंबर से

By भाषा | Updated: September 1, 2021 20:20 IST2021-09-01T20:20:02+5:302021-09-01T20:20:02+5:30

The second season of 'Pavitra Rishta' will air from September 15 | ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन का प्रसारण 15 सितंबर से

‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन का प्रसारण 15 सितंबर से

ऑनलाइन प्रसारण मंच जी5 ने बुधवार को घोषणा की कि अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख अभिनीत ‘पवित्र रिश्ता’ के दूसरे सीजन का प्रसारण 15 सितंबर को होगा। जी टीवी का यह मूल शो 2009 में आया था और इसमें मुख्य भूमिका में दिवंगत कलाकार सुशांत सिंह राजपूत और लोखंडे थीं। पांच साल तक प्रसारित इस धारावाहिक ने दोनों कलाकारों को घर-घर में लोकप्रिय बना दिया था। एकता आर कपूर द्वारा रचित आगामी हिस्से की वेबसीरिज में मानव (शेख) और अर्चना (लोखंडे) की कहानी है। बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड की संयुक्त प्रबंध निदेशक कपूर को उम्मीद है कि दर्शक इस नए सीजन पर भी अपना प्यार बरसाएंगे। लोखंडे ने कहा कि वह ‘पवित्र रिश्ता’ को फिर से दर्शकों के बीच लाने के लिए कपूर और जी5 की आभारी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि ऐसा बिरले ही होता है कि कोई काम किसी के जीवन को बहुत ज्यादा बदल देता हो और पवित्र रिश्ता उनके लिए कुछ ऐसा ही था। वहीं मानव का किरदार अदा करने के लिए राजपूत की जगह लेने वाले शेख ने कहा कि यह उनके करियर के चुनौतीपूर्ण किरदारों में से एक रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second season of 'Pavitra Rishta' will air from September 15

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे