'मिशन शक्ति अभियान' का दूसरा चरण आठ मार्च से शुरू होगा

By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:20 IST2021-03-06T23:20:13+5:302021-03-06T23:20:13+5:30

The second phase of 'Mission Shakti Abhiyan' will start from March 8 | 'मिशन शक्ति अभियान' का दूसरा चरण आठ मार्च से शुरू होगा

'मिशन शक्ति अभियान' का दूसरा चरण आठ मार्च से शुरू होगा

लखनऊ, छह मार्च उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शनिवार को कहा कि महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित ‘मिशन शक्ति अभियान’ का दूसरा चरण अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस, आठ मार्च से शुरू होगा। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को अन्तर्विभागीय समन्वय से इस अभियान के दूसरे चरण की सफलता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पांच कालिदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर वीडियो कांफ्रेंस के जरिये मुख्‍यमंत्री ने ‘मिशन शक्ति अभियान’ के दूसरे चरण की तैयारियों की समीक्षा की और जिलाधिकारियों से वर्चुअल संवाद करते हुए अभियान के तहत अब तक हुई कार्रवाई की जानकारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आठ मार्च को अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ पर मुख्य कार्यक्रम प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए इसे गतिशील बनाने के निर्देश दिए। योगी ने कहा कि स्वामित्व योजना के तहत घर के पट्टे महिलाओं के नाम पर हो और घरौनी में महिला का नाम दर्ज हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The second phase of 'Mission Shakti Abhiyan' will start from March 8

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे