गलसी (पश्चिम बंगाल) छह अप्रैल पश्चिम बंगाल में पूर्वी वर्धमान जिले के गलसी में मंगलवार को एक निर्माणाधीन इमारत में एक बम में विस्फोट हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इस क्षेत्र में 48 घंटे में बम फटने की यह दूसरी घटना है।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को रायपुर गांव में एक ‘शिशु शिक्षा केंद्र’ के पास विस्फोट हुआ, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सीआईडी का बम रोधी दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन कोई और बम बरामद नहीं हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।