केंद्र और उप्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने किसानों को बेवकूफ बनाया : कांग्रेस नेता लल्लू

By भाषा | Updated: September 9, 2021 18:13 IST2021-09-09T18:13:58+5:302021-09-09T18:13:58+5:30

The ruling BJP government at the Center and in UP fooled the farmers: Congress leader Lallu | केंद्र और उप्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने किसानों को बेवकूफ बनाया : कांग्रेस नेता लल्लू

केंद्र और उप्र में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने किसानों को बेवकूफ बनाया : कांग्रेस नेता लल्लू

लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), नौ सितंबर उत्तर प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बृहस्पतिवार को केंद्र और प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पर राज्य के किसानों को उनकी आय दोगुनी करने और दो सप्ताह के भीतर गन्ने के मूल्य का भुगतान करने के झूठे वादे करके बेवकूफ बनाने का आरोप लगाया।

गोला कस्बे में 'किसान पंचायत' को संबोधित करते हुए लल्लू ने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों के लिए लड़ने को प्रतिबद्ध है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा आय दोगुनी करने और गन्ना मूल्य का शीघ्र भुगतान करने के झूठे वादों के साथ किसानों को गुमराह करके सत्ता में आई, लेकिन अब किसान पूरी तरह से जानते हैं कि इस सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया।

लल्लू ने कहा कि किसान मुद्रास्फीति, फसल की अपर्याप्त कीमतों और गन्ना बकाया के कारण वित्तीय संकट में हैं, लेकिन केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें चंद पूंजीपतियों के हितों की सेवा करने में जुटी हैं।

केन्द्र द्वारा पिछले साल बनाए गए तीन कृषि कानूनों को किसानों के हितों पर हमला करार देते हुए लल्लू ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी सांसद राहुल गांधी लगातार इन किसान विरोधी कानूनों का विरोध करते रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The ruling BJP government at the Center and in UP fooled the farmers: Congress leader Lallu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे