आत्महत्या का प्रयास करने वालों को बचाने वाले व्यक्ति ने सोनू सूद के नाम पर की एम्बुलेंस की शुरुआत

By भाषा | Updated: January 19, 2021 19:18 IST2021-01-19T19:18:10+5:302021-01-19T19:18:10+5:30

The person who saved those who attempted suicide started an ambulance in the name of Sonu Sood | आत्महत्या का प्रयास करने वालों को बचाने वाले व्यक्ति ने सोनू सूद के नाम पर की एम्बुलेंस की शुरुआत

आत्महत्या का प्रयास करने वालों को बचाने वाले व्यक्ति ने सोनू सूद के नाम पर की एम्बुलेंस की शुरुआत

हैदराबाद, 19 जनवरी अभिनेता सोनू सूद से प्रेरित होकर यहां एक नेकदिल व्यक्ति ने मंगलवार को ‘सोनू सूद एम्बुलेंस सेवा’ की शुरुआत की।

इस सेवा की शुरुआत करने वाले व्यक्ति का नाम शिवा है और वह एक तैराक हैं।

शिवा के अनुसार उन्होंने हुसैन सागर झील में डूब कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाले सौ से अधिक लोगों की जिंदगी बचाई है।

उनके इस निस्वार्थ कार्य को देखते हुए लोगों ने उन्हें दान देना शुरू कर दिया।

शिवा ने एक एम्बुलेंस खरीदी है और उसका नाम सोनू सूद के नाम पर रखा है।

शिवा ने कहा, “लोगों ने मुझे और मेरे परिवार को दान दिया। लेकिन मैंने उस राशि का इस्तेमाल एम्बुलेंस खरीदने के लिए किया। सोनू सूद के अच्छे काम से प्रेरित होकर मैंने एम्बुलेंस का नामकरण उनके नाम पर किया।”

सूद ने एम्बुलेंस सेवा का उद्घाटन किया और शिवा के इस प्रयास की सराहना की।

सूद ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे गर्व है कि मैं इस एम्बुलेंस का उद्घाटन करने आया हूं। शिवा को धन्यवाद। मैंने उनके बारे में बहुत सुना है कि वह लोगों की जान बचाने का काम कर रहे हैं। हमारे समाज को शिवा जैसे लोगों की जरूरत है ताकि सभी लोग आगे आकर दूसरों की सहायता कर सकें।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The person who saved those who attempted suicide started an ambulance in the name of Sonu Sood

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे