लाइव न्यूज़ :

"विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले, उन्हें तो हर चीज में राजनीति करना है", केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी का विपक्ष पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 20, 2023 7:08 AM

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले और वे हर चीज में राजनीति करना चाहते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसंसद में गतिरोध पर केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी दलों को लिया आड़े हाथोंउन्होंने कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले और वे हर चीज में राजनीति करना चाहते हैंराहुल गांधी कहते हैं कि संसद में घुसपैठ बेरोजगारी के कारण हुआ, क्या वो इसका समर्थन करते हैं

नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 के निलंबन के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर सियासी घमासान चल रहा है। संसद से कुल 141 सांसदों के निलंबन के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बीते मंगलवार को विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले और वे हर चीज में राजनीति करना चाहते हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, "सदन के अध्यक्ष ने सचिव गृह को पत्र लिखा है और मुझे उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया है। नई संसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए सीआरपीएफ के डीजी की देखरेख में एक समिति भी गठित की गई है। एक तरफ जांच चल रही है और दूसरी तरफ विपक्ष नहीं चाहता कि सदन चले।"

उन्होंने कहा, "राहुल गांधी कह रहे हैं कि संसद में घुसपैठ बेरोजगारी के कारण हुआ। क्या राहुल गांधी ऐसे आपराधिक कृत्यों का समर्थन करते हैं? उनक ओर से दिया गया यह कैसा गैर-जिम्मेदाराना बयान है? दरअसल विपक्ष हर चीज में राजनीति करना चाहते हैं।''

मालूम हो कि संसद में हुई घुसपैठ की घटना को लेकर पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान पर अड़े विपक्षी सांसदों की मांग पर हंगामा होने के बाद लोकसभा से 95 और राज्यसभा से 46 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है।

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में जो कुछ भी हुआ, उसकी जानकारी सभी को है।

उन्होंने कहा, ''हाल के मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के चुनाव में जो कुछ हुआ, उससे हर कोई वाकिफ है। अखिलेश यादव ने कमलनाथ के बारे में क्या कहा और अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के बारे में क्या कहा, यह सभी जानते हैं।''

इंडिया गठबंधन के प्रधानमंत्री के चेहरे के बारे में पूछे जाने पर केंद्रीय मंत्री जोशी ने कहा, "ये जब चुनाव ही नहीं जीतने जा रहे हैं तो भला प्रधानमंत्री के चेहरे के बारे में चर्चा करने का क्या फायदा है।"

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा कि संसद में हुई घुसपैठ की घटना पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बयान की विपक्ष की मांग पर हंगामे के बाद 141 सांसदों के निलंबन के खिलाफ 22 दिसंबर को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, "हमने कई निर्णय लिए हैं, जिनमें से एक निलंबित सांसदों पर है। हम इसके खिलाफ लड़ेंगे। यह गलत है। हम इसके खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। हमने  22 दिसंबर को सांसदों के निलंबन के खिलाफ अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन करने का फैसला किया है।"

टॅग्स :Prahlad Joshiराहुल गांधीमल्लिकार्जुन खड़गेMallikarjun Kharge
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBokaro seat election 2024: मैं आपसे पूछना चाहता हूं, क्या ऐसे नेता का सम्मान हो, जिसकी तारीफ दुश्मन करें, राजनाथ ने राहुल पर निशाना साधा, देश को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं?

भारतRanchi MP-MLA Court: राहुल गांधी को समन, हाजिर होने का आदेश, आखिर क्या है मामला

भारतLok Sabha Elections 2024: "अपनी भ्रष्ट नीतियों के कारण जनता का भरोसा खो बैठे हैं नरेंद्र मोदी", मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोपों के कटघरे में खड़ा किया प्रधानमंत्री को

भारतFact Check: राहुल गांधी रैलियों में ले जाते हैं चीन का संविधान? जानें लाल कवर वाले संविधान बुक का सच

भारतLok Sabha Elections 2024: "वे मुर्गे, भैंस और मंगलसूत्र की बात करते हैं, क्या प्रधानमंत्री को इस तरह की बात करनी चाहिए?", नरेंद्र मोदी पर मल्लिकार्जुन खड़गे का तीखा हमला

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Polls 2024: मायावती ने आरक्षण और चुनावी बॉन्ड को लेकर भाजपा-कांग्रेस पर बोला हमला, धनंजय का नहीं लिया नाम

भारतGeeta in MP: पाकिस्तान से 2015 में भारत लौटीं गीता ने पीएम मोदी से दो चीज मांगी, जानें क्या डिमांड

भारत'स्वाति मालीवाल ने मुझे फोन कर अपने दर्दनाक अनुभव को विस्तार से बताया', एलजी वीके सक्सेना बोले

भारतMumbai Aircraft Flamingo: विमान की चपेट में आने के बाद 40 फ्लेमिंगो की मौत, पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने नागर विमानन महानिदेशालय को लिखा पत्र

भारतभारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों, अटैक हेलीकॉप्टर्स और मानव रहित ड्रोन्स की पूरी लिस्ट, इनके दम पर होती है सीमा की रखवाली