गंगोत्री मंदिर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री रावत से देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रदद करने की मांग की
By भाषा | Updated: May 30, 2021 23:32 IST2021-05-30T23:32:43+5:302021-05-30T23:32:43+5:30

गंगोत्री मंदिर के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री रावत से देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को रदद करने की मांग की
उत्तरकाशी 30 मई उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से रविवार को गंगोत्री मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भेंट की और उनसे देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड को निरस्त करने की मांग की ।
जिले के भ्रमण पर आए मुख्यमंत्री से श्री पंच मंदिर समिति, गंगोत्री के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल के नेतृत्व में मिले समिति के पदाधिकारियों और पुजारियों ने उनसे कहा कि देवस्थानम बोर्ड को लेकर की उनके द्वारा की गई घोषणा को जल्द अमलीजामा पहनाया जाए और उसे रदद करने का शासनादेश जारी किया जाए ।
सेमवाल ने कहा कि रावत ने मंदिर समिति एवं तीर्थ पुरोहितों को आश्वस्त किया कि इस मामले में कोविड 19 के कारण बिलंब हुआ है और इस पर शीघ्र कार्यवाही होगी।
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल में प्रदेश भर के मंदिरों के प्रबंधन के लिए अस्तित्व में आए देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का तीर्थ पुरोहित लंबे समय से विरोध कर रहे हैं और उसे निरस्त करने की मांग कर रहे हैं ।
मार्च में मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने इस पर पुनर्विचार का संकेत देते हुए कहा था कि सभी पक्षों से बात करने के बाद ही वह मामले में कोई फैसला करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।