मृत किसान के नाम पर हस्ताक्षर कर खाद का पैसा निकाल रहा था अधिकारी, बेटे की शिकायत के बाद 3 पर FIR दर्ज करने के निर्देश

By भाषा | Updated: March 25, 2021 08:19 IST2021-03-25T08:09:04+5:302021-03-25T08:19:33+5:30

सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र कौशिक ने कर्मचारियों से गबन की गई राशि 18 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूलने के अलावा उनपर प्राथमिकी के लिए रोहतक के उप रजिस्ट्रार को पत्र भी लिखा है।

The officer was extracting money for fertilizer by signing the name of the deceased farmer | मृत किसान के नाम पर हस्ताक्षर कर खाद का पैसा निकाल रहा था अधिकारी, बेटे की शिकायत के बाद 3 पर FIR दर्ज करने के निर्देश

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsमृतक किसान मेवा सिंह के बेटे बिजेंद्र सिंह ने सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र कौशिक को इस बात की जानकारी दी।मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता का 15 जुलाई 2013 को निधन हो गया था लेकिन कर्मचारी गलत तरह से पैसे निकाल रहे थे।

जींदहरियाणा के जींद जिले में मृत किसान को जिंदा दिखा कर कर्मचारियों द्वारा खाद हड़पने के आरोप में सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र कौशिक ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र कौशिक ने कर्मचारियों से गबन की गई राशि 18 प्रतिशत ब्याज के साथ वसूलने के अलावा उनपर प्राथमिकी के लिए रोहतक के उप रजिस्ट्रार को पत्र भी लिखा है। संडील निवासी मृतक किसान मेवा सिंह के बेटे बिजेंद्र सिंह ने सहायक रजिस्ट्रार कौशिक को दी।

निधन के बाद भी अलग-अलग तरह से हस्ताक्षर कर पैसे निकाले जाते रहे-

मृतक के बेटे ने अपनी शिकायत में बताया था कि उसके पिता का 15 जुलाई 2013 को निधन हो गया था लेकिन कर्मचारियों ने अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर उसके पिता के अलग-अलग तरीके से हस्ताक्षर कर 18 जुलाई 2013 को 12375 रुपये तथा 24 जुलाई 2013 को 4878 रुपये का खाद निकाला था।

मृत किसान के नाम पर खाद के रूप में रुपये हड़पने के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई-

सहायक रजिस्ट्रार जितेंद्र कौशिक ने बताया कि मृत किसान के नाम पर खाद के रूप में रुपये हड़पने के मामले में पैक्स के पूर्व प्रबधंक रामपाल राणा, मदनलाल तथा सुभाष समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। कौशिक ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई के लिए रोहतक के उप रजिस्ट्रार को निर्देश दिया गया है। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: The officer was extracting money for fertilizer by signing the name of the deceased farmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे