देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,80,719 रह गई: मंत्रालय

By भाषा | Updated: November 14, 2020 13:33 IST2020-11-14T13:33:24+5:302020-11-14T13:33:24+5:30

The number of patients under Kovid-19 in the country has come down to 4,80,719: Ministry | देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,80,719 रह गई: मंत्रालय

देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,80,719 रह गई: मंत्रालय

नयी दिल्ली, 14 नवंबर भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,80,719 रह गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय की ओर से जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि संक्रमण के कुल मामलों में से उपचाराधीन मरीजों की संख्या का प्रतिशत घटकर 5.48 प्रतिशत रह गया है।

वक्तव्य में कहा गया, “लोग कोविड के नियमों का पालन कर रहे हैं जिससे संक्रमण के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। राज्यों और संघ शासित प्रदेशों की सरकारों द्वारा केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। पिछले पांच सप्ताह में प्रतिदिन सामने आने वाले संक्रमण के नए मामलों में गिरावट देखी जा रही है।”

मंत्रालय की ओर से कहा गया कि अब तक कोविड-19 के 81,63,572 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या और उपचाराधीन मरीजों की संख्या में अंतर में वृद्धि हो रही है।

वर्तमान में यह अंतर 76,82,853 है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “पिछले चौबीस घंटे में दिल्ली में 6,498 मरीज ठीक हो गए। केरल में 6,201 मरीज ठीक हुए। महाराष्ट्र में 4,543 मरीज ठीक हो गए।”

संक्रमण के नए मामलों में से 76.38 प्रतिशत मामले दस राज्यों और संघ शासित प्रदेश से सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “दिल्ली में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 7,802 नए मामले सामने आए। केरल में 5,804 मामले सामने आए। महाराष्ट्र में 4,132 मामले सामने आए।”

कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 87,73,479 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,29,188 हो गई।

सुबह आठ बजे तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पिछले चौबीस घंटे में कोविड-19 से 520 लोगों की जान चली गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The number of patients under Kovid-19 in the country has come down to 4,80,719: Ministry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे