नयी वंदे भारत ट्रेनों में आपात स्थिति में बचाव के लिए कई सुविधाएं होंगी

By भाषा | Updated: August 20, 2021 21:55 IST2021-08-20T21:55:19+5:302021-08-20T21:55:19+5:30

The new Vande Bharat trains will have many facilities for emergency rescue | नयी वंदे भारत ट्रेनों में आपात स्थिति में बचाव के लिए कई सुविधाएं होंगी

नयी वंदे भारत ट्रेनों में आपात स्थिति में बचाव के लिए कई सुविधाएं होंगी

नयी आने वाली वंदे भारत ट्रेनें नयी सुविधाओं से लैस होंगी, जिसमें केन्द्रीकृत डिब्बा निगरानी तंत्र होगा तथा ऐसी खूबियां होंगी जो खासतौर पर आपात स्थितियों में लोगों को बचाने में मदद करेंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 15 अगस्त को घोषणा की थी कि 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75वें सप्ताह में देश के हर कोने तक पहुंचेंगी। ये भारतीय रेलवे की दो मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। पहली ट्रेन वाराणसी-दिल्ली मार्ग और दूसरी कटरा-दिल्ली मार्ग के लिए शुरू की गई थीं। शताब्दी जैसी अर्ध-उच्च गति वाली ट्रेनों में पहले से ही ‘ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट’, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे तथा अन्य सुविधाएं हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन वंदे भारत ट्रेनों में नई बेहतर सुविधाओं में आपात स्थितियों में यात्रियों को आसानी से निकालने के लिए चार आपातकालीन खिड़कियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सभी लाइट खराब होने पर इस्तेमाल के लिए प्रत्येक डिब्बे में चार आपदा लाइट भी लगाई जाएंगी। ट्रेनों में आपात पुश बटन की संख्या दो से बढ़ा कर चार की जाएंगी। इसके अलावा भी ये ट्रेनें कई अन्य सुविधाओं से लैस होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The new Vande Bharat trains will have many facilities for emergency rescue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे