पड़ोसी राज्य तुरंत पराली जलाना बंद करें, ताकि दिल्ली के लोग को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेः कैलाश गहलोत

By भाषा | Published: November 10, 2019 07:27 PM2019-11-10T19:27:20+5:302019-11-10T19:27:20+5:30

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा को लेकर शनिवार को बैठक बुलायी थी, जिसमें गहलोत ने पराली जलाने का मुद्दा उठाया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

The neighboring states should immediately stop burning the straw, so that the people of Delhi do not have to face trouble: Kailash Gehlot | पड़ोसी राज्य तुरंत पराली जलाना बंद करें, ताकि दिल्ली के लोग को परेशानी नहीं झेलनी पड़ेः कैलाश गहलोत

गहलोत ने यह भी कहा कि पराली प्रबंधन के लिये किसानों को मशीनें वितरित करने में तेजी लानी चाहिए।

Highlightsगहलोत के हवाले से कहा, ‘‘पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।दिल्ली के लोगों को सर्दियों के दौरान परेशानी नहीं झेलनी पड़े जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री कैलाश गहलोत ने पड़ोसी राज्यों से पराली जलाने पर तत्काल रोक लगाने का अनुरोध किया और धान के पुआल के प्रबंधन के लिये किसानों के बीच मशीनें वितरित करने में तेजी लाने को कहा।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने वायु प्रदूषण से मुकाबले के लिये उठाये गये कदमों की समीक्षा को लेकर शनिवार को बैठक बुलायी थी, जिसमें गहलोत ने पराली जलाने का मुद्दा उठाया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

गहलोत एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो किसी राज्य के मंत्री थे। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने गहलोत के हवाले से कहा, ‘‘पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने पर तुरंत रोक लगानी चाहिए ताकि दिल्ली के लोगों को सर्दियों के दौरान परेशानी नहीं झेलनी पड़े जबकि उनकी कोई गलती भी नहीं है।’’

गहलोत ने यह भी कहा कि पराली प्रबंधन के लिये किसानों को मशीनें वितरित करने में तेजी लानी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि यह समस्या दोबारा नहीं हो। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने कहा, ‘‘नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण को भी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाली सड़कों पर धूलकण वाले प्रदूषण पर लगाम लगाने का निर्देश दिया जाना चाहिए।’’

उच्चतम न्यायालय ने छह नवंबर को अपने आदेश में पराली जलाने से छोटे एवं सीमांत किसानों को दूर रखने के लिये केंद्र को राज्यों के साथ मिलकर तीन महीने के भीतर एक व्यापक योजना तैयार करने का निर्देश दिया था। पराली जलाने की पहचान राष्ट्रीय राजधानी में दमघोंटू प्रदूषण के बड़े स्रोत के तौर पर हुई है। 

Web Title: The neighboring states should immediately stop burning the straw, so that the people of Delhi do not have to face trouble: Kailash Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे