पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागे कैंटर लूट रहे बदमाश, एक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 22, 2021 00:06 IST2021-10-22T00:06:51+5:302021-10-22T00:06:51+5:30

The miscreants robbing the canter after seeing the police patrol, one arrested | पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागे कैंटर लूट रहे बदमाश, एक गिरफ्तार

पुलिस के गश्ती दल को देखकर भागे कैंटर लूट रहे बदमाश, एक गिरफ्तार

नोएडा,(उत्तर प्रदेश) 21 अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले के कासना थाना क्षेत्र में कथित बदमाश मोबाइल फोन के पार्ट्स भरकर जा रहे एक कैंटर चालक को हथियार के बल पर रोककर लूट रहे थे, तभी मौके पर पुलिस का गश्ती दल पहुंचा और उनकी कोशिश नाकाम कर दी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि नरेंद्र कुमार नामक आइसर कैंटर चालक बीती रात मोबाइल के पार्ट्स लेकर रामपुर गांव स्थित एक नामी फोन निर्माता कंपनी के गोदाम जा रहा था। तभी रामपुर तिराहे के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने कैंटर को हथियार के बल पर रोक लिया।

उन्होंने बताया कि बदमाशों ने कैंटर में भरे माल को दूसरे वाहन में लादना शुरू कर दिया, तभी गश्त करती पुलिस वहां पहुंच गई। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस को देख बदमाश मौके से भागने लगे, तभी पुलिस ने उनका पीछा कर एक आरोपी को पकड़ लिया है।

उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। प्रवक्ता के मुताबिक कैंटर चालक नरेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreants robbing the canter after seeing the police patrol, one arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे