बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष से बदमाशों ने मांगी रंगदारी

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:49 IST2021-01-30T16:49:49+5:302021-01-30T16:49:49+5:30

The miscreants demanded extortion from the District Panchayat President of Bulandshahr | बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष से बदमाशों ने मांगी रंगदारी

बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष से बदमाशों ने मांगी रंगदारी

नोएडा (उप्र), 30 जनवरी नोएडा के सेक्टर 50 में रहने वाले बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुख्यात नीरज बवाना गिरोह के लोगों ने उनसे कथित तौर पर 60 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है और पैसे ना देने पर उनके परिजनों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी गई है।

सहायक पुलिस आयुक्त विमल कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 50 में रहने वाले बुलंदशहर के जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह ने थाना सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ दिन पहले उनके घर पर एक पत्र आया, जिसमें नवीन बाली नामक व्यक्ति ने अपने आप को दिल्ली के कुख्यात बदमाश नीरज बवाना के गिरोह का सदस्य बताया तथा 60 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।

उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष का कहना है कि पहले तो उन्होंने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया लेकिन उसके बाद उन्हें विभिन्न नंबरों से फोन आने लगे।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले लोगों ने अपने आपको नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताकर उनसे 60 लाख रुपए मांगे।

एसीपी ने बताया कि शिकायत के अनुसार जिला पंचायत अध्यक्ष के पूरे परिवार को क्षति पहुंचाने की भी धमकी दी गयी है।

उन्होंने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और उसे कुछ अहम सुराग मिले हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The miscreants demanded extortion from the District Panchayat President of Bulandshahr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे