लाइव न्यूज़ :

अपने को स्वयंसेवक कहने वाले दक्षिण दिल्ली के महापौर के पास है शिक्षा के लिए नया आईटी दृष्टिकोण

By भाषा | Updated: June 16, 2021 23:07 IST

Open in App

(कुणाल दत्त)

नयी दिल्ली, 16 जून अपने को बचपन के दिनों से आरएसएस का स्वयंसेवक कहने वाले दक्षिण दिल्ली के नये महापौर मुकेश सूर्यान में मन में आईटी एवं डिजिटल मंचों के माध्यम से निगम के विद्यालयों की शिक्षा प्रणाली की तस्वीर बदलने का सपना है।

मेरठ विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान से स्नातक सूर्यान (43) ने कहा कि वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के एक गांव में पले-बढ़े और वहीं से अपनी स्कूली शिक्षा उन्होंने पूरी की।

उन्होंने कहा, ‘‘ लेकिन, आईटी कुछ ऐसी चीज है जिसको लेकर मैं जुनुनी हूं और मैंने इस क्षेत्र में काम भी किया है। मेरे कई ऐसे दोस्त हैं जो बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों में काम करते हैं और मेरे लिए प्राथमिकता डिजिटल प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा की तस्वीर बदलनी की होगी और कोरोना वायरस के वक्त इसकी मेरे लिए बड़ी अहमियत है।’’

दक्षिण दिल्ली के नये महापौर बुधवार को भाजपा शासित एसडीएमसी की बैठक में निर्विरोध निर्वाचित हुए तथा चुनाव महज औपचारिकता रह गयी क्योंकि नामांकन भरने वाले सूर्यान एकमात्र प्रत्याशी थे।

सागरपुर पश्चिम के पार्षद सूर्यान अपने आपको बचपन से ही स्वयंसेवक कहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ आरएसएस के प्रति निष्ठावान रहने के अलावा मैं भाजपा का समर्पित कार्यकर्ता हूं और मैंने युवावस्था के अपने दिनों के दौरान विभिन्न चुनावों में तथा अतीत में एसडीएमसी की शिक्षा समिति के प्रमुख के तौर पर काम किया है। अब दिल्ली के लोगों की सेवा करने की बड़ी जिम्मेदारी आयी है।’’

महामारी की तीसरी लहर की संभावना के मद्देनजर निगम की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर सूर्यान ने कहा , ‘‘ हम प्रार्थना कर रहे हैं कि स्थिति फिर वैसी नहीं बिगड़े लेकिन निगम के स्तर पर हम कोविड सुरक्षा नियमों के अनुपालन के लिए सभी कदम उठा रहे हैं। हम कार्यालयों एवं घरों में लोगों के पास पहुंच रहे हैं , हमारी कूड़ा गाड़ियों पर लाउडस्पीकर लगा होता है जिस पर कोविड रोकथाम के लिए सुरक्षा नियमों का एलान करके लोगों को मास्क लगाने, एकदूसरे से दूरी रखने आदि के बारे में जागरूक किया जाता है।

बुधवार को तीनों नये महापौर भाजपा शासित एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी के इन पदों के निर्विरोध निर्वाचित हुए।

सूर्यान ने कहा, ‘‘ हम हर क्षेत्र में आदर्श कक्षाएं बना रहे है और हम अपने निगम विद्यालयों को निजी विद्यालयों के समतुल्य बना रहे हैं ताकि लोग अपने बच्चों को विश्वास के साथ हमारे विद्यालयों में भेजें। स्मार्ट कक्षा और स्मार्टर प्रौद्योगिकी से बच्चे स्मार्ट होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: महायुति 214, एमवीए 49, भाजपा सबसे बड़ी पार्टी, जानें किस पार्टी को कितनी सीटें

क्रिकेटस्मृति मंधाना श्रीलंका के खिलाफ पहले T20I में एक बड़ा मील का पत्थर हासिल करने वाली पहली भारतीय क्रिकेटर बनी

भारतस्थानीय निकाय चुनावः 286 में से 212 सीट पर जीत?, अशोक चव्हाण बोले- भाजपा के 3,300 पार्षद निर्वाचित, जनवरी 2026 में 29 नगर निगमों चुनावों पर असर दिखेगा?

भारतबिहार में फाइनेंस कंपनियों के कर्ज से परेशान लोग आत्महत्या करने को मजबूर, पुलिस ने लिया गंभीरता से, ईओयू को दी कार्रवाई की जिम्मेदारी

भारतमुंबई निगम चुनावः नगर परिषद और पंचायत में करारी हार?, ठाकरे-पवार को छोड़ वीबीए-आरपीआई से गठजोड़ करेंगे राहुल गांधी?

भारत अधिक खबरें

भारतपालघर नगर परिषद में शिवसेना के उत्तम घरत ने भाजपा के कैलाश म्हात्रे को हराया और बीजेपी ने जव्हार नगर परिषद और वाडा नगर पंचायत पर किया कब्जा

भारतनगर परिषद और नगर पंचायत चुनावः MVA ने हार स्वीकार की, कहा-पैसा और निर्वाचन आयोग के कारण हारे

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावः अभी तो ‘ट्रेलर’ है?, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा-15 जनवरी को नगर निगम में फिल्म दिखेगा, असली शिवसेना कौन?

भारतMaharashtra Local Body Polls Result: विपक्ष ने महायुति की जीत के लिए 'पैसे की ताकत' और 'फिक्स्ड' ईवीएम का लगाया आरोप

भारतलोहा नगर परिषद चुनावः गजानन सूर्यवंशी, पत्नी गोदावरी, भाई सचिन, भाभी सुप्रिया, बहनोई युवराज वाघमारे और भतीजे की पत्नी रीना व्यावहारे की हार, भाजपा को झटका