लाइव न्यूज़ :

डीयू की कार्यकारी परिषद की बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन पर होगी चर्चा

By भाषा | Updated: August 31, 2021 01:35 IST

Open in App

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की मंगलवार को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक के दौरान राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन, चार साल के स्नातक कार्यक्रम और राज्य सरकार द्वारा संचालित आंबेडकर विश्वविद्यालय के साथ कला महाविद्यालय के विलय पर चर्चा होगी।राष्ट्रीय शिक्षा नीति का 2022-23 से कार्यान्वयन और चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम को पिछले सप्ताह अकादमिक मामलों की स्थायी समिति और अकादमिक परिषद द्वारा मंजूरी दी गई थी। इन पर मंगलवार को बैठक में चर्चा होगी और उन्हें मंजूरी मिलने की संभावना है। कार्यकारी परिषद (ईसी) विश्वविद्यालय का निर्णय लेने वाला सर्वोच्च निकाय है। ईसी की बैठक में अकादमिक परिषद द्वारा अनुमोदित प्रस्तावों और कुछ अन्य मामलों, जो पहले की बैठकों से लंबित थे, चर्चा की जाती है। दिल्ली मंत्रिमंडल ने मार्च में दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कला महाविद्यालय को आंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली (एयूडी) के साथ विलय करने का निर्णय लिया था।विश्वविद्यालय ने कहा था कि वह दिल्ली सरकार द्वारा दी गई जमीन पर नजफगढ़ के रोशनपुरा और फतेहपुर बेरी में भाटी कलां में सुविधा केंद्र स्थापित करेगा। विश्वविद्यालय की फतेहपुर बेरी में एक कॉलेज स्थापित करने की भी योजना है, जिसके लिए दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज, स्वामी विवेकानंद, वीर सावरकर और सरदार पटेल के नाम प्रस्तावित किए गए थे। पिछले हफ्ते मंगलवार को हुई बैठक में, अकादमिक परिषद ने डीयू के पूर्व छात्र अरुण जेटली और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित पांच और नाम सामने रखे थे।हालांकि, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के खिलाफ मंगलवार को ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन करेगा। डूटा ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि 24 अगस्त की अकादमिक परिषद की बैठक में इस बड़े पुनर्गठन पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गयी थी। चार साल का स्नातक कार्यक्रम लागू करने से डिग्री की महत्ता कम होगी और छात्रों को कार्यों के बंटवारे में अस्थिरता आएगी। " डूटा ने कहा, " स्नातक कार्यक्रम में किसी भी प्रकार के पुनर्गठन से नौकरियों में कटौती की जाएगी जोकि अस्वीकार्य है। छात्रों और शिक्षकों को पिछले एक दशक से एक के बाद एक 'सुधार' के कार्यान्वयन में जल्दबाजी के परिणामस्वरूप परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतराष्ट्रीय अभियंता दिवसः विकास की नींव रखने वाले दृष्टा थे विश्वेश्वरैया

भारतNational Herald Case: नेशनल हेराल्ड को लेकर सरदार पटेल ने पंडित नेहरू को दी थी चेतावनी, जानें आज तक कैसे गांधी परिवार कर रहा जांच का सामना

भारतसशक्त भारत का आधार है राष्ट्रीय शिक्षा नीति

पाठशालाVIBGYOR Group of School: जानिए कैसे एक अंतरराष्ट्रीय बोर्ड बहुविषयक शिक्षा के माध्यम से कर रहा है समग्र शिक्षा प्रदान

भारत अधिक खबरें

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतIndiGo Flights Cancelled: इंडिगो ने दिल्ली से सभी फ्लाइट्स आज रात तक की बंद, यात्रियों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी