लाइव न्यूज़ :

धनबाद के इन भाइयों ने पेश की मिसाल, BSF के लिए बनाया बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम 'केबल कैम'

By एस पी सिन्हा | Updated: February 9, 2022 16:32 IST

झारखंड के धनबाद के रहने वाले हसन बंधुओं ने हाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए पहाडों और जंगल में निगरानी के लिए बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम 'केबल कैम' तैयार किया है।

Open in App
ठळक मुद्देहसन बंधु अब तक कई तरह के ड्रोन बना चुके हैं।हसन बंधुओं का अगला लक्ष्य ड्रोन टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले सभी पार्ट्स का देश में उत्पादन करने का है।

धनबाद: झारखंड में काले हीरे की नगरी के नाम से प्रसिद्ध धनबाद में वासेपुर मुहल्ला पहले गैंगवॉर के चलते चर्चित था। लेकिन अब यहां की तस्वीर बदल रही है। वासेपुर स्थित आरा मोड के समीप किताब दुकान चलाने वाले मो नाजुल हसन के तीन पुत्रों ने हाल में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए पहाडों और जंगल में निगरानी के लिए बॉर्डर सर्विलांस सिस्टम 'केबल कैम' तैयार किया है।

बताया जाता है कि नाजुल परिवार के साथ बाइपास में यहियानगर में रहते हैं। उनके तीन पुत्रों में जियाउल हसन, फैयजुल हसन और गौसुल हसन हैं। तीनों भाइयों में सिर्फ जियाउल हसन ने ही 12वीं तक साइंस से पढ़ाई की है। फैयजुल बीकॉम और गौसुल आइकॉम का छात्र है। इनके द्वॉरा तैयार किया गया 'केबल कैम' रस्सियों के सहारे झूलती हुई 500 मीटर की रेंज तक निगरानी कर सकता है। बीएसएफ ने इसे विशेषकर जंगल और पहाड़ों पर निगरानी के लिए तैयार करवाया है। 

केबल कैम से जंगलों में निगरानी के लिए बीएसएफ ने पेड़ों के सहारे केबल या रस्सियां बांधी हैं। कैमरा एक रोबोट से जुड़ा है। इस रोबोट को 500 मीटर की दूरी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें लगा कैमरा 24 घंटे तक 500 मीटर की रेंज में मौजूद हर चीज को स्पष्ट रूप से दिखाता है। इसे जूम करके रिमोट में लगी स्क्रीन या किसी बड़ी स्क्रीन पर देखा जा सकता है। यह कैमरा नाइट विजन डिवाइस से भी लैस है। बीएसएफ इसका इस्तेमाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा की निगरानी के लिए कर रही है।

जानकारों के अनुसार हसन बंधु अब तक कई तरह के ड्रोन बना चुके हैं। इनमें सैनिटाइजर का छिड़काव करने वाला, भारी सामान ले जाने वाला, आठ मोटर वाला, साथ ही खदानों के अंदर सर्विलांस और सामान ढोने वाला रोबोट भी शामिल है। वे इस क्षेत्र में आईआईटी और एनआईटी जैसे संस्थानों से पढ़ रहे छात्रों को टक्कर दे रहे हैं। तीनों भाई अपने ड्रोन और रोबोट के साथ विभिन्न आईआईटी और एनआईटी में होने वाली प्रतियोगिताओं में इंजीनियरिंग के छात्रों को टक्कर देते हैं। 

हसन बंधुओं का अगला लक्ष्य ड्रोन टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले सभी पार्ट्स का देश में उत्पादन करने का है। फैयजुल बताते हैं कि अभी इसके अधिकतर पार्ट्स चीन में बनते हैं। इस क्षेत्र में अपने देश को पूरी तरह से आत्मनिर्भर बनाना चाहते हैं। इसके लिए उन लोगों ने वर्ष 2021 में स्काई आरसी के नाम से स्टार्टअप शुरू किया है। इसके लिए वे अभी किसी मदद नहीं ले रहे हैं। अपनी कमाई के दम पर इसे आगे ले जाना चाहते हैं।

टॅग्स :सीमा सुरक्षा बलझारखंडDhanbad
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

क्राइम अलर्टमेले से लौटते समय खेत में बैठकर नाश्ता कर रहे थे 17 वर्षीय प्रेमिका के साथ नाबालिग ब्वॉयफ्रेंड, प्रेमी ने 3 दोस्त को बुलाया और बारी-बारी से किया सामूहिक रेप

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई