लाइव न्यूज़ :

बाबा साहब आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास भाजपा सरकार की नाटकबाजी: मायावती

By भाषा | Updated: June 29, 2021 23:42 IST

Open in App

लखनऊ, 29 जून बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर स्मारक सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास को भाजपा सरकार की नाटकबाजी करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि छलावे, नाटकबाजी और दलितों-पिछड़ों का हक मारने के मामले में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को यहां लोकभवन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित होने वाले भारत रत्न डॉ आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रखी।

राष्‍ट्रपति द्वारा शिलान्यास किये जाने के कुछ ही देर बाद बसपा प्रमुख ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, '' आंबेडकर व उनके करोड़ों शोषित-पीड़ित अनुयायियों का सत्ता के लगभग पूरे समय उपेक्षा व उत्पीड़न करते रहने के बाद अब विधानसभा चुनाव के नजदीक आने पर उप्र भाजपा सरकार द्वारा बाबा साहब के नाम पर ’सांस्कृतिक केन्द्र’ का शिलान्यास करना यह सब नाटकबाजी नहीं तो और क्या है?''

मायावती ने कहा, '' बसपा डॉ. आंबेडकर के नाम पर कोई केन्द्र आदि बनाने के खिलाफ नहीं है, परन्तु अब चुनावी स्वार्थ के लिए यह सब करना घोर छलावा है। उप्र सरकार अगर यह काम पहले कर लेती तो माननीय राष्ट्रपति जी आज इस केंद्र का शिलान्यास नहीं बल्कि उद्घाटन कर रहे होते तो यह बेहतर होता।''

पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, '' वैसे इस प्रकार के छलावे व नाटकबाजी के मामले में चाहे भाजपा की सरकार हो या सपा अथवा कांग्रेस आदि की, कोई किसी से कम नहीं, बल्कि दलितों व पिछड़ों आदि का हक मारने व उनपर अन्याय-अत्याचार आदि के मामले में वे एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं, जो सर्वविदित है तथा यह अति दुःखद है।''

बसपा प्रमुख ने दावा किया, '' इसी का परिणाम है कि दलित व पिछड़ों के लिए आरक्षित लाखों सरकारी पद अभी भी खाली पड़े हैं तथा इनके संतों, गुरुओं व महापुरुषों के नाम पर उप्र में बसपा सरकार द्वारा निर्मित विश्व स्तरीय भव्य स्थलों व पार्कों आदि की घोर उपेक्षा पिछले सपा शासनकाल से ही लगातार जारी है जो अति-निंदनीय है।''

बसपा प्रमुख के बयान आने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर आंबेडकर स्मारक एवं सांस्कृतिक केंद्र के शिलान्यास के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और देश की प्रथम महिला सविता कोविंद का आभार जताया और कहा कि यह केंद्र बाबा साहब की स्‍मृतियों को संरक्षित करेगा।

आयोजन के समय पर सवाल उठाते हुए, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा, "जब उप्र विधानसभा चुनाव मुश्किल से छह महीने दूर हैं, तो आप आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र की आधारशिला रख रहे हैं, सुहेलदेव की मूर्तियां स्थापित कर रहें हैं, ये केवल भाजपा द्वारा वोट हथियाने के प्रयास हैं।"

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बसपा प्रमुख के आरोपों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "अब तक, पंचतीर्थ --- बाबा साहब अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों पर चर्चा की जाती थी, लखनऊ बाबा साहब का छठा 'तीर्थ' होने जा रहा है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए था, और मायावती को हर बात को राजनीतिक चश्में से देखना बंद कर देना चाहिए।"

इस बीच, उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों से कहा कि '' भारतीय संविधान निर्माता परम पूज्य डॉक्टर आंबेडकर के मिशन पर बनी हुई बहुजन समाज पार्टी की बहन मायावती राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और बाबा साहब के सम्मान में अगर आज लखनऊ की राजधानी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के प्रयास से डॉक्टर आंबेडकर सांस्कृतिक केंद्र व स्मारक का उद्घाटन किया गया है तो उन्हें (मायावती) तो खुशी व्यक्त करनी चाहिए।''

मौर्य ने कहा कि ''हम समझते हैं कि पहले भी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वंचित उपेक्षित समाज के मसीहा भारत रत्न बाबा साहब आंबेडकर के सम्मान में पांच बड़े स्मारक बनाकर पंचतीर्थ के रूप में बाबा साहब को सम्मान दिया है।''

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने महू में उनकी जन्म-भूमि, नागपुर में दीक्षा-भूमि, दिल्ली में परिनिर्वाण-स्थल, मुंबई में चैत्य-भूमि तथा लंदन में ‘आंबेडकर मेमोरियल होम’ को तीर्थ-स्थल बनाकर बाबा साहब के सम्‍मान में लंबी लकीर खींची है और यह सब कुछ चुनाव के लिए नहीं, बाबा साहब के सम्‍मान में हुआ है।

उल्लेखनीय है कि स्‍वामी प्रसाद मौर्य पहले बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा में विधायक दल के नेता रह चुके हैं। 2016 में उन्होंने बसपा प्रमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए बसपा से त्‍याग पत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटक्या टी20 में हमेशा के लिए दरवाजे बंद?, शुभमन गिल, केएल राहुल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज क्या करेंगे?

भारतकश्मीर में ‘चिल्ला-ए-कलां’ शुरू?, घाटी में पड़ने वाली 40 दिनों की भीषण सर्दी क्या होती है?

विश्वVIDEO: बांग्लादेश के ढाका में उस्मान हादी के जनाज़े में भारी हुजूम, मुहम्मद यूनुस भी मौजूद

भारतईटानगर नगर निगमः भाजपा ने 20 में से 14 सीट पर दर्ज की शानदार जीत, पासीघाट नगर परिषद पर पीपीए ने का कब्जा, 8 में से 5 सीट, ईटानगर-पासीघाट में कांग्रेस 0

भारतVIDEO: पीएम मोदी ने गुवाहाटी में भारत के पहले नेचर-थीम वाले एयरपोर्ट टर्मिनल का किया उद्घाटन

भारत अधिक खबरें

भारतकर्नाटक नेतृत्व मुद्दा: दिल्ली कब बुलाया जाएगा?, डीके शिवकुमार ने कहा-मैं आपको सूचित करूंगा, बिना बताए कुछ नहीं करूंगा

भारतबिहार सीएम नीतीश कुमार की सास विद्यावती देवी के हुआ निधन, मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत कुमार ने लिखा- प्यारी नानी मां के देहांत से मन व्यथित...

भारतSIR 2026 Voter List: एड्रेस बदलने की वजह से नहीं भर पा रहे SIR फॉर्म? इन डॉक्यूमेंट्स से बन जाएगा काम

भारतभाजपा के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कांग्रेस नेत्री पल्लवी राज सक्सेना से रचाई शादी, देवास के आर्य समाज मंदिर से वायरल हुई तस्वीरें

भारतमहाराष्ट्र चुनावः 23 नगर परिषदों और नगर पंचायतों में मतदान, स्थानीय निकायों में खाली पड़े 143 सदस्य पदों पर पड़े रहे वोट, जानें लाइव