बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को हो सकता है संपन्न

By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:49 IST2021-01-29T20:49:29+5:302021-01-29T20:49:29+5:30

The first phase of the budget session can be completed on 13 February | बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को हो सकता है संपन्न

बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को हो सकता है संपन्न

नयी दिल्ली, 29 जनवरी संसद के बजट सत्र का पहला चरण अब 15 फरवरी की बजाय 13 फरवरी को ही संपन्न हो सकता है।

सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

उनका कहना है कि ऐसा करने पर भी कामकाज के कुल दिनों की संख्या समान रहेगी।

लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की गयी है। इस बैठक में कई पार्टियों के नेताओं ने इस पर सहमति जताई कि सत्र का पहल चरण 13 फरवरी को पूरा हो जाना चाहिए।

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, बजट सत्र का पहला चरण 29 जनवरी से आरंभ होकर 15 फरवरी (सोमवार) को पूरा होना था। अब पहले चरण की आखिरी बैठक 13 फरवरी (शनिवार) हो सकती है।

संसद के मानसून सत्र के दौरान भी दोनों सदनों की बैठकें शनिवार और रविवार को हुई थीं। आमतौर पर शनिवार और रविवार को सदन की बैठकें नहीं होती हैं और दोनों दिन अवकाश रहता है।

संसद के बजट सत्र का दूसरा और अंतिम चरण आठ मार्च से आरंभ होकर 8 अप्रैल को संपन्न होगा।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की कार्य मंत्रणा समिति ने यह भी फैसला किया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए 10 घंटे का समय निर्धारित होगा। चर्चा दो, तीन और चार फरवरी को होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को चर्चा का जवाब देंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The first phase of the budget session can be completed on 13 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे