किसान ने बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रूपये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दान दिये

By भाषा | Updated: April 26, 2021 21:15 IST2021-04-26T21:15:12+5:302021-04-26T21:15:12+5:30

The farmer donated two lakh rupees for the daughter's wedding to buy oxygen concentrator | किसान ने बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रूपये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दान दिये

किसान ने बेटी की शादी के लिए रखे दो लाख रूपये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए दान दिये

नीमच (मप्र), 26 अप्रैल मध्य प्रदेश के किसान चम्पालाल गुर्जर ने अपनी बेटी की शादी करने के लिए कड़ी मेहनत से कमाये हुए दो लाख रूपए कोविड-19 के गंभीर मरीजों के वास्ते दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन खरीदने के लिए नीमच जिला प्रशासन को दान दे दिए हैं।

चम्पालाल मध्य प्रदेश के नीमच जिले के जीरन तहसील के छोटे से गाँव ग्वाल देवियाँ का रहने वाले हैं। यह गांव नीमच जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर है।

उन्होंने दो लाख रूपय नीमच जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल को चेक द्वारा सौंपे हैं और उनसे कहा कि इन रुपयों से दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद लिए जायें, एवं एक जिला अस्पताल नीमच को और एक जीरन शासकीय अस्पताल को दिया जाए।

चम्पालाल ने सोमवार को ‘भाषा’ को बताया, ‘‘हर पिता की तरह मेरा भी सपना था कि मैं अपनी बेटी अनीता की शादी धूमधाम से करूं, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह रविवार को संभव नहीं हो सका। ऐसे में शादी को यादगार बनाने के लिए मैंने यह निर्णय लिया, ताकि बेटी की शादी को यादगार बनाया जा सके।’’

अनीता ने कहा, ‘‘पापा ने जो फैसला लिया, उससे मैं खुश हूं। मेरी शादी के खर्च के रुपयों से मरीजों की जिन्दगी बचेगी।’’

किसान चम्पालाल ने मानवता की जो मिसाल पेश की है, उसकी प्रशंसा चारों तरफ हो रही है।

नीमच कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने चम्पालाल के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा, ‘‘यदि सबकी सोच ऐसी हो तो निश्चित ही बड़ी मदद हो सकती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चम्पालाल द्वारा दिए गए रुपयों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगवाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The farmer donated two lakh rupees for the daughter's wedding to buy oxygen concentrator

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे