बंगाल के शिक्षा मंत्री ने जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रो से घेराव नहीं करने को कहा

By भाषा | Updated: December 26, 2020 20:42 IST2020-12-26T20:42:25+5:302020-12-26T20:42:25+5:30

The Education Minister of Bengal asked the students of Jadavpur University not to encircle | बंगाल के शिक्षा मंत्री ने जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रो से घेराव नहीं करने को कहा

बंगाल के शिक्षा मंत्री ने जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रो से घेराव नहीं करने को कहा

कोलकाता, 26 दिसंबर पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के एक समूह से अनुरोध किया कि वे अपनी मांगों को लेकर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ आधिकारियों का घेराव करने के तरीके को छोड़ दें।

इंजीनियरिंग के छात्रों द्वारा पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय के कुलपति, प्रो-वीसी और रजिस्ट्रार का 12 घंटे तक घेराव किए जाने के संबंध में सवाल करने पर चटर्जी ने कहा कि छात्रों को ऐसा प्रदर्शन नहीं करना चाहिए जिससे उनके शिक्षकों को शारीरिक नुकसान पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘अतीत में भी मैं कई बार जाधवपुर विश्वविद्यालय के छात्रों के एक धड़े से अनुरोध कर चुका हूं कि वे अपने शिक्षकों का घेराव बंद करें क्योंकि वह शारीरिक प्रताड़ना की तरह है। छात्रों को अन्य विकल्प तलाशने चाहिए और समस्याओं के समाधान के लिए हमसे बातचीत करनी चाहिए।’’

चटर्जी ने बताया कि कुलपति सुरंजन दास, प्रो-वीसी चिरंजीव भट्टाचार्य और रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार घोष घेराव के कारण बीमार हो गए हैं, इससे बचना चाहिए।

फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स एंड टेक्नोलॉजी यूनियन के पूर्व पदाधिकारी अभीक ने कहा, ‘‘हम समझ सकते हैं कि महामारी के कारण प्रशासन ने समय पर परीक्षा परीणाम जारी नहीं किए हैं और परिसर में तमाम गतिविधियां शुरू नहीं की जा सकती हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन 11 महीने बाद भी परीक्षा परिणाम की घोषणा में दिक्कत है, जिससे पेशेवर रूप से उन्हें नुकसान हो रहा है। इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रशासन से समस्या के समाधान का अनुरोध किया था और वह भी मुद्दे की गंभीरता पर सहमत हुए थे।’’

उन्होंने कहा कि छात्रों को शिक्षकों का घेराव नहीं करना चाहिए बल्कि प्रशासन से बातचीत करके समस्या का समय पर समाधान निकालने का अनुरोध करना चाहिए।

संपर्क करने पर कुलपत सुरंजन दास ने कहा कि वह किसी बैठक में व्यस्त हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: The Education Minister of Bengal asked the students of Jadavpur University not to encircle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे